टेस्ट जोन फैमिली रेस्तरां पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण

Kairana News
Kairana News: टेस्ट जोन फैमिली रेस्तरां पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण

नगर एवं देहात क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

  • यमुना पर एडीएम व एसडीएम ने भी वितरित किया खिचड़ी प्रसाद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मकर संक्रांति का पर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान लोगो ने स्नान के उपरांत कच्चे चावल, दाल, घी व रेवड़ी आदि का सीदा निकालकर पंडितों के घर व मंदिरों में भिजवाया। वहीं, कस्बे के मुख्य मार्ग पर विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निकट स्थित टेस्ट जोन फैमिली रेस्तरां पर राहगीरों को खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के पूर्व सभासद एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रोहताश सैनी ने बताया कि मकर सक्रांति का पर्व पूरे भारत और नेपाल में किसी ना किसी रूप में मनाया जाता है। Kairana News

पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है, तब इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्यौहार जनवरी माह के 14 या 15 वें दिन पड़ता है। हीरो एजेंसी के संचालक नवीन जैन ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान सूर्यदेव अपने पुत्र से मिलने स्वयं उसके घर जाते हैं, शनिदेव मकर राशि के स्वामी है। अतः इस दिन को मकर सक्रांति के नाम से जाना जाता है। खिचड़ी प्रसाद वितरण में दीपांशु जैन, तुषार सैनी, मुनेश सैनी, सुनील सैनी, हिमांशु जैन, अरुज जैन, वंश जैन आदि का विशेष योगदान रहा।

यमुना पर एडीएम ने भी वितरित किया खिचड़ी प्रसाद | Kairana News

मंगलवार को एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह यूपी-हरियाणा सीमा पर पहुंचे। जहां पर वह मुख्य रूप से मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित खिचड़ी प्रसाद वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, ईओ समीर कश्यप, डॉ. श्रीपाल कश्यप, धनीराम कश्यप, शगुन मित्तल एडवोकेट, सागर गर्ग, असलम बाबू, डॉ. नैनसिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Health News: शरीर की गांठ के साथ-साथ पथरी का भी दुश्मन है ये साग, सर्दियों में जरूर करें इसका सेवन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here