दस गांवों के जरूरतमंद परिवारों को 992 जोड़ी कपड़ों का वितरण

Distribution Of 992 Pairs Of Clothes To The Needy Families Of Ten Villages

डेरा सच्चा सौदा के सिलवाला ब्लॉक के सेवादारों ने गांव गांव जाकर वितरित किए वस्त्र

सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)।

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दिखाई राह का अनुसरण आज दस परिवारों के सैंकड़ों परिवारों के लिए राहत का पैगाम बन गया। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने 10 गांवों के जरूरतमंद परिवारों के घर घर जाकर 992 सूट वितरित किए। इन सूटों में बच्चों, महिलाओं व पुरूषों के गर्म व सादे वस्त्र थे। जिम्मेवार मेजर सिलवाला व ओम इन्सां ने बताया कि विजयदशमी के दिन ब्लॉक की साध संगत ने जरूरतमंद परिवारों की मदद करने का निर्णय लिया। जिस पर ब्लॉक के जिम्मेवारों ने पूज्य गुरू जी की दिखाई शिक्षा का अनुसरण करते करते गांव गांव सर्वे शुरू कर दिया। सर्वे के दौरान जरूरतमंद परिवारों का चयन किया गया।

जिसके उपरांत आज डेरा मर्यादानुसार विनती का शब्द बोलकर जरूरतमंद परिवारों को 992 जोड़ी कपड़े प्रदान किए गए। इस अवसर पर मेजर सिंह, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार ओम प्रकाश, जगजीत सिंह, भूपगिरी, हरचन्द इन्सां, विजय सिंह, रानी इन्सां सहित ब्लॉक व गांवों की साध संगत उपस्थित रही।इन गांवों में हुआ वितरण बुधवालिया, थालड़का, भुरानपुरा, चाहूवाली, रामपुरियां, चक 4 आरडब्लयूबी, मसीता वाली, 12 एसएलडब्लयू, सिलवाला खुर्द, मेहरवाला।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।