सच कहूँ/सुखनाम
बठिंडा। यूथ वीरांगनाएं (रजि.) ईकाई बठिंडा द्वारा आज सरकारी ऐलीमेंटरी स्कूल परसराम नगर में जरुरतमंद बच्चों को कॉपियां, पैंसलें, शॉपनर और रबड़ें आदि बांटी गई। इस मौके पर संस्था वलंटियर नीतू शर्मा ने बताया कि सूथ वलंटियर दिनेश अरोड़ा द्वारा आज जरुरतमंद बच्चों की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि दिनेश अरोड़ा ने यह नेक कार्य अपनी नौकरी लगने की खुशी में किया है। यूथ वलंटियर दिनेश अरोड़ा ने अपनी पहली तनख्वाह में से बच्चों को स्टेशनरी बांटी है। यूथ वलंटियर सपना ने बताया कि हमारी संस्था पिछले लगभग 11 वर्षों से समाज भलाई के कार्य कर रही है। हमारी संस्था द्वारा जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए ट्यूशन सेंटर भी खोले जाते हैं, इसके अलावा अगर कोई बच्चा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ नहीं सकता तो हमारी संस्था उस बच्चे को पढ़ने में मदद करती है। इस मौके पर वलंटियर जसवंत कौर, सोनू, ललिता, दिनेश अरोड़ा और अन्य यूथ वलंटियर उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।