यूथ वीरांगनांओं द्वारा किया गया प्रयास बेहद प्रशंसनीय : वाईस प्रिंसीपल (Humanity )
सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर पटियाला। यूथ वीरांगनाएं इकाई पटियाला की ओर से मस्ती की पाठसाला स्कूल के बच्चों के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। इस मौके यूथ वीरांगनाओं की ओर से स्कूल के 50 बच्चों को जुराबें व 50 बच्चों को टोपियां बांटी गई। इस मौके सपना ने बताया कि यूथ वीरांगनाआें की ओर से मस्ती की पाठशाला स्कूल के बच्चों के साथ (Humanity ) बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। इस मौके बच्चे बहुत ही अधिक खुश दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यूथ वीरांगनाओं की ओर से सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते बच्चों को 50 जुराबें व 50 टोपियाँ बांटी गई। इसके अलावा बच्चों को खाने पीने का सामान भी बांटा गया।
उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंद बच्चों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए। इस मौके स्कूल की वाईस प्रिंसीपल मीरा देवी ने कहा कि यूथ वीरांगनाओं की ओर से बच्चों को जुराबें व टोपियां बांटकर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है और हमें इनसे शिक्षा लेने की जरूरत है। इस मौके यूथ वीरांगनाएं जोगिन्द्र कौर, आशा, मनीसा, अनुराधा, मोनिका, ममता, पायल, रसपिन्दर कौर, दुगावंती, कलावंती, चाहत, प्रवीण आदि मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।