अबोहर(सुधीर अरोड़ा)। ग्रामीण युवा एवं महिला विकास संगठन अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब की ओर से गत दिवस छ: महीने की दी जाने वाली ट्रेनिंग के दौरान सिलाई और कटिंग का काम सीख चुकी लड़कियों को मुफ्त सिलाई मशीन वितरण की गई।
( ग्रामीण युवा एवं महिला विकास संगठन सोसायटी फॉर सर्विस टू वोलंटरी एजेंसीज पंजाब चंडीगढ़) के अध्यक्ष सूबा सिह ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 से लेकर 30 साल की (शेड्यूल कास्ट) लड़कियां व महिलाओं के लिए सिलाई और कटिंग ट्रेनिंग सेंटर अबोहर ब्रांच के अंदर दूसरी बार सेवाएं देने का मौका मिला है।
इससे पहले उन्होंने पांच पीर नगर मे 2017 में 6 माह की सिलाई -कटाई का ट्रेनिंग सेंटर लगाया था व उसके बाद हमारा दूसरा छे महीने का सेंटर भगवानपुरा किलियां वाली रोड अबोहर में खोला गया था, जो कि इस साल 2018 में कंप्लीट होने के बाद ट्रेनिंग ले चुकी लड़कियों को ग्रामीण युवा एवं महिला विकास संगठन (सोसायटी फार सर्विस टू वलंटरी एजेंसीज ) पंजाब और चंडीगढ़ की ओर से बिल्कुल नि:शुल्क सिलाई मशीनें वितरण की जा रही हैं।
संगठन के मैनेजर मोहित राजा ने ट्रेनिंग अध्यापक अमनदीप कौर का लड़कियों को सिलाई व कटिंग की ट्रेनिंग दिए जाने पर बधाई दी। इस मौके पर डॉ. कुलदीप सिंह रंगरेटा, श्याम लाल सोलंकी एसडीओ बिजली बोर्ड विभाग रोपड़ द्वारा आए हुए मुख्य अतिथिगण गुरविंदर सिंह संघा, डीएसपी अबहोर का भव्य स्वागत किया गया।
सिलाई मशीनों के वितरण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का आत्मनिर्भर
बनाना : बलजिन्द्र सिंह
बलजिंदर सिंह भट्टी ने कहा कि संगठन द्वारा सिलाई मशीनों का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए अधिक पैसा कमाने और आत्मनिर्भर बनाना है। भारत में लाखों लोग हैं जो गरीबी रेखा के सत्र के नीचे जीवन जी रह रहे हैं। वह अपनी बुनियादी आवश्यकता पूरी नहीं कर सकते और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति भी बदतर है।
संगठन के मैनेजर मोहित राजा ने ट्रेनिंग अध्यापक अमनदीप कौर को लड़कियों को सिलाई व कटिंग की ट्रेनिंग दिए जाने पर दी बधाई
मुख्यातिथि स. गुरविंदर सिंह संघा ने लड़कियों और महिलाओं को सिलाई मशीनें बांटते पर बधाई देते हुए कहा कि इस रोजगार से लड़कियां व महिलाएं अपना खुद का कारोबार कर सकती हैं। उन्होंनें समाज में नशे के कारण हो रही आत्महत्याआें संबंधी कहा कि जिन घरों में नशा बड़े बुजुर्ग ,लड़के और लड़कियां करते हैं और वह नशा छोड़ने के लिए तैयार हैं तो उन्हें इसकी जानकारी दे ताकि वे उनका ईलाज करवाकर उनको सही मार्गदर्शन देकर उनकी जिंदगी में सुधार ला सकें और अंत में ग्रामीण युवा एवं महिला विकास संगठन के मैनेजर मोहित राजा के द्वारा आए हुए सभी समाज सेवकों का धन्यवाद किया।
सरकार की महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए अच्छी पहल : भट्टी
पूरे भारत में भारत सरकार के द्वारा महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए यह एक अच्छी पहल की है, जिसके तहत महिलाओं को सिलाई -कटाई का कोर्स पूरा होने के तुरंत बाद में सिलाई मशीन मुफ्त में वितरित की जाती है और कोर्स किए जाने का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवा कर देती है। ग्रामीण युवा एवं महिला विकास संगठन सोसायटी फॉर सर्विस टू वलंटरी एजेंसीज नार्थ पंजाब चंडीगढ़ की यह योजना महिलाओं को सवय-निर्भर बनाने मे सहायता करती है और वो स्वयं रोजगार का प्रबंध करने में सक्षम हो जाती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।