सेवादारों ने गांव-गांव जाकर 20 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

Servicemen went from village to village distributing ration to 20 needy families - Sach Kahoon News

पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए, साध-संगत ने जरूरतमंदों को घर-घर जाकर बांटा राशन

  • घरौंडा की साध-संगत ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

घरौंडा(सच कहूँ /गुरदीप रंगा)। ब्लॉक घरौंडा में साध-संगत ने खुद उपवास रखकर, जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर चलते हुए घरौंडा ब्लॉक की साध-संगत ने उपवास रखते हुए पूज्य गुरु जी के शीघ्र साध-संगत के बीच देह स्वरूप मे पहुंचने व संसार में सुख शांति रहने की प्रार्थना की। उपवास रखने से बचे राशन को गांव-गांव जाकर जरूरतमंद परिवारोंं को बांटा। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर के सेवादारों ने गांव बेगमपुर व कलहेड़ी गांव में जाकर राशन वितरित किया।

ब्लॉक भंगीदास सुनील इंसा ने बताया कि ब्लॉक घरौंडा की साध-संगत ने नामचर्चा घर में राशन एकत्रित किया गया। और इसी राशन को गांव-गांव जाकर जरूरतमंद 20 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्रीन एस सेवादार रणधीर इन्सां, राजेश इन्सां 15 मैंबर, रिंकू इन्सां, रामफल 15 मैंबर , रामेश्वर इन्सां, प्रवीण इन्सां, राजेश इन्सां व अन्य साध-संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।