सच कहूँ/अनिल गोरीवाला। इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है, लगन हर मुश्किल को आसान बना देती है। इसी को चरितार्थ करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने विकट परिस्थितियों में खरीद केंद्र पर जाकर की गई सेवा भाव के जज्बे को आमजन ने सराहा। (Dera Followers) जहां कोरोना वायरस के विरुद्ध पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। वहीं हरियाणा में भी कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस संकट की घड़ी में सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन कर रही है व अनेक प्रकार की सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सरकार व प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही है।
आढ़ती वर्ग ने सेवा के लिए धन्यवाद किया
इसी कड़ी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भी फ्रंटलाइन में कोरोना महामारी से बचाने के लिए कारगर कदम उठा रहे है। ब्लॉक दारेवाला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा शनिवार को गोरीवाला के खरीद केंद्र पर आए आढ़तियों, मजदूरों, कर्मचारी वर्ग, किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व जरूरी जानकारियां से अवगत करवाया।
- खरीद केंद्र में गेहूं लेकर पहुंचे लोगों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए गए।
- आढ़ती वर्ग ने सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया।
- आढ़तियों ने सराहना करते हुए सेवादारों को गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया।
- सेवादारों द्वारा आगामी दिनों के अंदर भी खरीद केंद्र पर निशुल्क सेवा देने का भी आश्वासन दिया।
मार्केट कमेटी के कर्मचारी जगसीर सिंह शर्मा ने बताया की शनिवार सुबह शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के दर्जनभर सेवादारों ने मंडी में कार्यरत मजदूर वर्ग, आढ़ती व कर्मचरियों को हर संभव सामग्री मुहैया करवाकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील काबिले तारीफ है। विकट परिस्थितियों में सेवादारों द्वारा की गई सेवा के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का हम सभी तहदिल से धन्यवाद करते हैं कि जहां विश्व में कोरोना महामारी का खौफ मंडरा रहा है। वही सेवादारों द्वारा की गई सेवा काबिले तारीफ है।
सरपंच प्रतिनिधि बृजलाल ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए खरीद केंद्र पर पहुंचकर डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा की गई सेवा अति सराहनीय है। भविष्य में भी हम श्रद्धालुओं से सेवाएं लेते रहने की इच्छा प्रकट करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।