नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
लौंगोवाल (सच कहूँ/कृष्ण लौंगोवाल)। Longowal News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु तरसेम चन्द सिंगला व डॉ. करनवीर सिंगला व सुशील कुमारी इन्सां के परिवार ने अपने घर नामचर्चा करवाई। नामचर्चा दौरान जरुरतमंद परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस संबंधी जानकारी देते प्रेमी सेवक राम कृष्ण इन्सां ने बताया कि तरसेम चन्द इन्सां व सुशील कुमारी इन्सां ने मंगलवार को अपने बेटे करनवीर इन्सां की शादी की खुशी में व अपनी बेटी रुबीना इन्सां जन्मदिन की खुशी में नामचर्चा करवाई। इस इस दौरान उन्होंने 50 परिवारों को गर्म कपड़े बांटे। इस मौके दीक्षा गर्ग, गगन सिंगला, इनाया व अमायरा सिंगला व समूह साध-संगत उपस्थित थी। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– Anganwadi Holidays: सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टियां बढ़ाई