DAP Fertilizer Distributed: ब्लैक कैट कमांडों की निगरानी में बांटें डीएपी खाद के 22 हजार बैग

Sirsa News
DAP Fertilizer Distributed: ब्लैक कैट कमांडों की निगरानी में बांटें डीएपी खाद के 22 हजार बैग

चुनाव की तर्ज पर किसानों की ऊंगली पर मार्कर से लगाई निशानी

DAP Fertilizer Distributed: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में डीएपी खाद के 22 हजार बैग सोमवार को पहुंचे, जिन्हें कृषि विभाग द्वारा जिले में विभिन्न गांवों में सोसायटियों व इफको सेंटरों के माध्यम से बांटा गया। खाद मिलने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली। शहर में चुनाव की तर्ज पर किसानों की अंगुलियों में स्याही लगाई गई, ताकि किसान दोबारा खाद केंद्रों में खाद लेने के लिए न पहुंच सकें। सरसा शहर में डीएपी खाद लेने के लिए तड़के ही किसान आने लगे। Sirsa News

सर्वप्रथम नेहरू पार्क में कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से शनिवार को जिन किसानों को खाद की पर्ची दी गई थी, उन्हें टोकन दिया गया। टोकन लेने के पश्चात किसान को इफको केंद्र सहित अन्य दुकानों पर भेजा गया, जहां खाद बांटी जा रही थी। कुछ किसान तो सोमवार देर रात्रि ही नेहरू पार्क में पहुंच गए, लेकिन दोपहर बाद तक उन्हें खाद नहीं मिली।सोमवार को नए आए किसानों ने भी खाद देने की मांग उठाई। बाद में पुलिस प्रशासन ने किसानों को डीएपी बंटवाने के लिए वहां ब्लैक कैट कमांडों तैनात किए। किसानों को जनता भवन रोड स्थित नेहरू पार्क में इक्ट्ठा किया गया जहां उनके आधार कार्ड जांचने के बाद कूपन दिये गए और उनके हाथों पर भी मार्कर से निशान लगाए गए। नेहरू पार्क में खाद लेने के लिए आए किसानों ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से खाद लेने के लिए आ रहे हैं।

40 हजार बैग का एक और रैक आएगा | Sirsa News

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि सोमवार को डीएपी के 22 हजार बैग आए हैं जिन्हें इफको व 45 प्वाइंटों के माध्यम से किसानों में बंटवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 40 हजार बैग का एक और रैक मंगलवार शाम तक आ जाएगा। जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में हैं। उन्होंने बताया कि किसान संयम बनाकर रखें, जल्द ही सभी को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल जाएगी।

250 किसानों को पुलिस की मौजूदगी में मिली खाद

ओढां (सच कहूँ/राजू)। सोमवार को ओढां में स्थित इफको विक्रय केन्द्र पर खाद आने की सूचना मिलने के बाद अल सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। केन्द्र खुलने से पूर्व ही उसके बाहर किसानों की लाइन लग गई। किसान रामकुमार, महेन्द्र सिंह, करनैल सिंह, महेश कुमार, संदीप सिंह, कालुराम, मनीराम, सुखराज सिंह, गुरचेत सिंह आदि ने बताया कि उनके पास पिछले 2 दिनों से मोबाइलों में मैसेज आने शुरू हो गए थे कि ओढां में इफको केन्द्र पर रविवार रात्रि को डीएपी पहुंच जाएगी।

सुबह 8 बजे तक केन्द्र पर करीब 600 किसान एकत्रित हो गए। जिसके बाद आपस में ही किसानों ने लाइनों में खड़े किसानों के हिसाब से नंबर लगा दिए। कर्मचारी जब करीब 11 बजे विक्रय केन्द्र पर पहुंचे तो भीड़ देखकर उन्होंने पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस की देखरेख में किसानों की दोबारा से लाइन लगवाकर सभी को 1-1 टोकन दिया गया और फिर खाद का वितरण शुरू हुआ। सोमवार सायं 4 बजे तक 250 किसानों को 1-1 बैग खाद वितरित की गई, बाकी बचे 250 किसानों को मंगलवार को टोकन के हिसाब से खाद दी जाएगी। Sirsa News

Viral Video: जोधपुर के एक अस्पताल में वायरल वीडियो के जरिए चौंकाने वाली घटना आई सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here