किसान यूनियन सिद्धपुर ने शव रखकर दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
संगत मंडी। (सच कहूँ/मनजीत नरुआणा) गोनियाना रोड पर एक निजी फाइनेंस कंपनी की तरफ से की जा रही धक्केशाही से परेशान होकर गांव दुनेवाला निवासी किसान गुरिंदर सिंह ने कोई जहरीली चीज निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके चलते मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन सिद्वपुर की तरफ से फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर मृतक किसान की लाश रखकर रोष प्रदर्शन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसान यूनियन को कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया और धरना उठवाया।
यह भी पढ़ें:– राजधानी दिल्ली में पोस्टर वार में Vs बीजेपी
किसान यूनियन नेता ने बताया कि गांव दुनेवाला निवासी गुरिंदर सिंह पुत्र हरचरण सिंह ने 2018 में एक निजी कंपनी से 3 लाख 40 रुपए लेकर महिंद्रा ट्रैक्टर फाइनेंस करवाया था, लेकिन किसान की आटा चक्की बंद होने के कारण वह फाइनेंस कंपनी की किश्तें नहीं भर सका। इसके चलते कंपनी ने उसका ट्रैक्टर लेकर चले गए और किसान को किश्तें नहीं भरने पर नोटिस जारी कर दिया गया। जिसमें फाइनेंस कंपनी ने बकाया 5 लाख रुपये जमा करवाने की बात कहीं गई थी। वहीं पैसे नहीं जमा करवाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात लिखी गई थी। कंपनी की तरफ से भेजे गए नोटिस से परेशान होकर उसने कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। किसान यूनियन ने बताया कि मृतक किसान के दो छोटे-छोटे बच्चे है।
भारतीय किसान यूनियन के रेशम सिंह चौधरी ने कहा कि वह मृतक किसान की लाश का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक पुलिस की तरफ से फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। वहीं दूसरी तरफ फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।