Haryana School Bus Accident: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में 6 मृत बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्याकुल होते हुए बहुत ही दुखी हृदय से कहा कि यह घटना ‘बेहद दर्दनाक’ थी और दुर्घटना में घायल हुए 20 अन्य बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। Haryana News
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बच्चों को ले जा रही जीएल पब्लिक स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 छात्रों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कनीना कस्बे में एक वाहन को ओवरटेक करते समय स्कूल बस पलट गई थी जिसमें 6 बच्चे मर गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों एवं उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। Haryana News
"हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों… pic.twitter.com/Dp8uuiMkTQ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2024
एक्स पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने पोस्ट किया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस की दुर्घटना बेहद दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं मृत बच्चों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे, घायल बच्चों को स्थानीय प्रशासन की ओर से सहायता मुहैया करायी जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएँ मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुँचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 11, 2024
इस हादसे के संबंध में हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम ने कहा है कि इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है और एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय समिति जांच करेगी। स्कूल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। इसी मार्च में ही कागजात पूरे न होने के कारण इस स्कूल बस पर 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही बिल्कुल साफ उजागर है। Haryana News