विधायकों के चहेते हैं थानेदार, कैसे खत्म हो नशा?

Dissenting Debate, DGP, Ministers, Drug, Punjab, Cabinet Meeting

पंजाब कैबिनेट बैठक में नशा रोकने पर डीजीपी व मंत्रियों के बीच तीखी बहस

गुस्साए डीजीपी तो सीएम ने किया बचाव, मिनटों में खत्म कर डाली मीटिंग

चंडीगढ़(अशवनी चावला)। नशों के मुद्दे पर चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में डीजीपी सुरेश अरोड़ा के साथ ही कई मंत्रियों की गरमा-गर्मी हो गई और डीजीपी सुरेश अरोड़ा को ही मौके पर हटाने तक की मांग कर दी गई। काफी अधिक गर्म माहौल में मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह ने डीजीपी का बचाव करते हुए कुछ ही मिनटों में बैठक को खत्म कर दिया, जिससे कैबिनेट बैठक में ही आधिकारियों व मंत्रियों में कोई बात न बढ़े।

हुआ इस तरह कि नशों के मुद्दे पर जब डीजीपी सुरेश अरोड़ा से नशों के खात्मे संबंधी फैल होती नजर आ रही पंजाब पुलिस संबंधी पूछा तो सुरेश अरोड़ा ने बैठक में कहा कि जब एसएचओ व डीएसपी स्तर के अधिकारी विधायकों व मंत्रियों के कहने पर नियुक्त होंगे तो वह क्या कर सकते हैं? क्योंकि उनका तबादला तक वह नहीं कर सकते हैं।

विधायकों पर आरोप न लगाओ, राजजीत को कौन बचा रहा: कैबिनेट मंत्री

इस बात पर भड़के एक मंत्री ने कहा कि डीजीपी साहब आप विधायकों व मंत्रियों को बदनाम न करो, पहले यह बताओ कि मोगा के एसएसपी राजजीत सिंह के खिलाफ नशो के आरोप लग चुके हैं व राजजीत को कौन बचा रहा है व क्यों बचा रहा है? मंत्री ने पूछा कि राजजीत सिंह संबंधी किसी विधायक या फिर मंत्री ने दबाब डाला है।

दागी अधिकारियों को किया जाएगा निरस्त, की जाएगी धारा 311 के अंतर्गत कार्रवाई

इस के बाद कैबिनेट में काफी अधिक गरमा-गर्मी हो गई, जहां डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कुछ भी अधिक नहीं बोले। राजजीत सिंह का नाम आने के बाद सभी कैबिनेट मंत्रियों ने एक सुर में डीजीपी और मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह को कहा कि राजजीत सिंह के खिलाफ तुरंत ही कार्रवाई की जाए नहीं तो ऐसे अधिकारी पंजाब का खात्मा करने के साथ ही कांग्रेस को बदनाम कर देंगे। कैबिनेट मंत्रियों के काफी कहने के बाद मौके पर अमरिन्दर सिंह ने राजजीत सिंह खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए।

अकालियों ने हटाया था सुमेध सैनी को तो हम हटाएंगे सुरेश अरोड़ा को!

एक कैबिनेट मंत्री ने बैठक में कहा कि शिरोमणी अकाली दल ने सरकार और पार्टी पर बात आने के बाद अपने चहेते डीजीपी सुमेध सैनी की बली लेते हुए ूउनको पद हटा दिया गया था तो अब कांग्रेस सरकार पर भी काफी अधिक बुरा समय आया है। नशों के मामलों में सुरेश अरोड़ा फेल साबित हुए हैं, इस लिए हम सुरेश अरोड़ा को क्यों नहीं हटा सकते हैं। मंत्री ने आगे कहा कि यदि अब कोई सख़्त कार्रवाई नहीं की गई तो पंजाब में कांग्रेस बुरा दौर शुरू हो सकता है।

राजजीत का हुआ तबादला, 2 दिन बाद होंगे निरस्त

मोगा के एसएसपी राजजीत सिंह का तबादला पंजाब सरकार द्वारा कर दिया गया है। राजजीत सिंह को एसएसपी मोगा से चुके लायन कर दिया गया है। राजजीत सिंह अब कमांडो बटालियन-4 मोहाली में बतौर कमांडडैंट ड्यूटी देंगे। राजजीत सिंह का तबादला करने के साथ ही उनके खिलाफ धारा 311 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उनको निरस्त कर दिया जाएगा।

मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह द्वारा गृह सचिव एनएस कलसी को इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। राजजीत सिंह के खिलाफ एसटीएफ की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी व राजजीत सिंह को निरस्त करने की कार्रवाई की सारी फाइल तैयार करते हुए गृह सचिव मुख्य मंत्री से स्वीकृति ली जाएगी।

नशे बेचने वालों को होगी सजा-ए-मौत

नशों के तस्करों खिलाफ सजा-ए-मौत मांगते हुए पंजाब की कैबिनेट ने संकल्प पास कर दिया है। इस मामले में मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह खुद केंद्र सरकार को लिख कर भेजेंगे व मांग माँग करेंगे कि आईपीसी में संशोधन करते हुए तस्करों को सजा-ए-मौत दी जाए, जिससे उनमें डर का माहौल पैदा होने के साथ वह नशों की तस्करी करना बंद कर दें।

कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र बाजवा ने बताया कि मंत्री मंडल द्वारा प्रस्ताव पास कर दिया गया है व अब केंद्र सरकार के हाथ में है कि वह इसको मानते हैं या फिर नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशों की सप्लाई टूटने के कारण ही नशों के आदी हुई युवक उलटे-सीधे नशों को इंजेक्शनों द्वारा लेने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनकी मौत का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार इस तरफ भी सख़्त कदम उठाते हुए कार्रवाई करने जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।