टेम्पो साइड में करने की बात को लेकर विवाद, कापे से किया वार

Hanumangarh News

Hanumangarh News : चार नामजद व अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टेम्पो साइड में करने की बात को लेकर टेम्पो चालकों का तूड़ी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्राला सवार युवक के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि टेम्पो चालकों ने युवक पर हमला कर दिया। कापे के वार से युवक के सिर में चोट में लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस संबंध में युवक के पिता की ओर से चार नामजद व करीब आधा दर्जन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गुलाब अली (53) पुत्र अदरीश निवासी गाहडू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र सलीम ट्रैक्टर-ट्राले पर तूड़ी वगैरा भेजने के कार्य पर मजदूरी करता है। उसका पुत्र गांव कीकरवाली के सलीम के ट्रैक्टर-ट्राले पर मजदूरी करता है। Hanumangarh News

शनिवार रात्रि करीब 9.30 बजे उसका पुत्र सलीम एवं ट्रैक्टर मालिक सलीम ट्रैक्टर-ट्राला में तूड़ी भरकर सतीपुरा से होकर हनुमानगढ़ टाउन की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर मालिक सलीम ट्रैक्टर चला रहा था। सतीपुरा में बन रहे ओवरब्रिज के पास अज्ञात टेम्पो चालक एवं उसके साथ करणीसिंह निवासी सतीपुरा ने रोड के बीचों-बीच टेम्पो खड़ा कर रखा था। करणीसिंह शराब के नशे में धुत्त था। उसके पुत्र सलीम ने ट्रैक्टर से उतरकर टेम्पो साइड करने के लिए कहा तो करणी सिंह उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज करने लगा।

करणी सिंह ने फोन कर अपने साथी बिट्टू, कृष्ण, गगन पुत्र अमरजीत निवासी सतीपुरा व 5-7 अन्य को बुला लिया। यह सब डंडे, कापा आदि हथियार लेकर आए और उसके पुत्र सलीम पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके पुत्र सलीम से मारपीट करने लगे। सलीम के सिर में कापे से वार कर चोट मारी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो करणीसिंह वगैरा मारपीट कर वहां से फरार हो गए। उसके पुत्र सलीम को सिर में गंभीर चोट लगने पर टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल विजयसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

PM Kisan Yojana: कार्यभार संभालते ही प्रधानमंत्री मोदी ने दिया किसानों को पहला तोहफा!