खरगोन (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के छापरा गांव में कथित तौर पर एक धार्मिक स्थल में प्रवेश को लेकर दो पक्षों में हुए पथराव में 18 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 50 से अधिक नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विनोद दीक्षित ने आज बताया कि तीन समाज के लोगों द्वारा निर्मित धार्मिक स्थान में कल एक अन्य समाज के लोगों के प्रवेश को लेकर विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। दोनों पक्षों के लोग छापरा से सनावद थाने में आकर एकत्रित हो गए और कार्रवाई को लेकर हंगामा किया।
क्या है मामला
एसडीओपी दीक्षित ने बताया कि 3 दिन पूर्व एक समाज के लोग इस धार्मिक स्थल के समीप शासकीय जमीन पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना करना चाह रहे थे। उन्होंने इस बात को लेकर एक पुराना पेड़ भी काट दिया था। बिना अनुमति पेड़ काटने तथा मूर्ति स्थापना को लेकर आवश्यक अनुमति लेने की समझाइश देकर दोनों पक्षों को एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने तय करवाया गया था कि किसी को भी धार्मिक स्थल में प्रवेश नहीं रोका जाएगा।
एक तरफ से प्रेमलाल द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण में बताया गया है कि उनके समाज की लड़कियों और महिलाओं को कल भैया लाल पटेल और अन्य लोगों ने धार्मिक स्थल में जाने से रोका और विवाद बढ़ने पर पथराव किया, जिसके चलते 13 लोगों को चोटे आई। पुलिस ने प्रेमलाल की शिकायत पर 17 नामजद तथा अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं एवं एससी एसटी उत्पीड़न एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह दूसरे पक्ष के रविंद्र राव मराठा की शिकायत पर प्रेमलाल और 33 अन्य नामजद तथा अन्य लोगों के खिलाफ पथराव और अन्य हथियारों से हमला करने को लेकर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। इस तरफ से भी 6 लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष के लोग थाने पर कल देर शाम तक बैठे रहे, जिसके चलते इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर भी आवागमन अवरुद्ध हुआ। सनावद के प्रभारी थाना प्रभारी चैन सिंह सोलंकी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। छापरा में स्थिति सामान्य है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।