विरोध के कारण बेरंग लौटी रास्ता खुलवाने गई जेसीबी व टैक्टर-ट्रॉलियां
- एंबुलेंस को नहीं मिल पाता रास्ता, मरीजों को होती है परेशानी: चिकित्सक
- हमारी रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रहे अस्पताल संचालक: सब्जी विक्रेता
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: हिसार रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के तले बनी हुई सब्जी मंडी व उसी मार्ग पर स्थापित निजी अस्पतालों के बीच स्थानाभाव को लेकर शनिवार को तीखी नोकझोंक देखने को मिली। एक ओर जहां इस क्षेत्र में स्थापित विभिन्न निजी अस्पतालों के संचालक इस बात को लेकर बार बार यह तर्क देते हैं कि इस सब्जी मंडी की वजह से उनके अस्पतालों में आने वाले गंभीर मरीजों की स्थिति इतनी चिंतनशील हो जाती है कि कई बार एंबुलेंस में ही उनका निधन हो जाता है। Sirsa News
चिकित्सक समाज का तर्क है कि वे किसी भी सब्जी मंडी के दुकानदार को यहां से स्थानांतरित नहीं करना चाहते, केवल इतनी ही अपेक्षा करते हैं कि सब्जी मंडी के साथ लगी ग्रिलों को करीब 10 फुट तक यदि भीतर तक सीमित कर दिया जाए तो यहां से एंबूलेंस आदि का गुजरना सरलता से हो जाएगा और सब्जी विक्रेताओं को भी अपना व्यवसाय चलाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
मौके पर पहुंची जेसीबी व ट्रेक्टर-ट्रॉली | Sirsa News
इन ग्रिलों को मौजूदा स्थल से पीछे करने के लिए शनिवार को प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर आए मगर सब्जी मंडी के सभी विक्रेताओं ने तत्काल वहां एकत्रित होकर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉलियों का विरोध करना आरंभ कर दिया। इस विरोध के बीच ही सब्जी विक्रेताओं ने निजी अस्पताल संचालकों पर आरोप जड़ा कि चिकित्सक समाज उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए पिछले तीन सालों से बार-बार परेशान करते हैं और उनकी रोजी रोटी छीनने का प्रयास कर रहे हैं।
जबकि करीब साढ़े 500 से अधिक लोग सब्जी मंडी के माध्यम से अपने घरों का चूल्हा जलाते हैं। इन सब्जी विक्रेताओं ने इस दौरान भाजपा नेता गोविंद कांडा को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलवाया। भाजपा नेता गोविंद कांडा ने इस दौरान सब्जी विक्रेताओं की बात सुनकर मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन व टैÑक्टर ट्रॉली को बैरंग वहां से लौटा दिया।
चिकित्सकों के तर्क ने खोली हादसों की हकीकत
इस तीखी नोकझोंक के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि इस सब्जी मंडी के कारण यहां आमजन यहां सब्जी इत्यादि खरीदने के उद्देश्य से आते हैं और अपने वाहन व बाइक जगह-जगह खड़ा करके सब्जी खरीदने में व्यस्त हो जाते हैं। जिससे यहां से आपात स्थिति में मरीज लाने वाली एंबूलेंस को गुजरना भारी पड़ता है। चिकित्सकों के मुताबिक खराब हुई सब्जियों को सड़कों पर फैंकने के कारण यहां आवारा पशुओं की भी भरमार रहती है। Sirsa News
चिकित्सकों ने कहा कि वे जिला प्रशासन को बार-बार इस स्थिति से अवगत करवाते रहे हैं और केवल इतनी विनती करते हैं कि इस ग्रिल को यदि करीब 10 फुट तक अंदर तक कर लिया जाए तो चिकित्सक समाज व सब्जी विक्रेताओं की सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। चिकित्सकों ने कहा कि राजनेताओं को एक पक्ष की नहीं बल्कि दूसरे पक्ष की भी बातों को गंभीरता से सुनना चाहिए।
यह भी पढ़ें:– फर्जी यूके यात्रा दस्तावेज: पंजाब स्थित एजेंट गिरफ्तार