अबोहर में दो गुटों में विवाद और फायरिंग मामला

Abohar News
12 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर

12 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के थाना सिटी वन पुलिस (Police) ने दाना मंडी में दो गुटों के बीच हुए विवाद और फायरिंग के मामले में 12 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर खास ने उन्हें सूचना दी कि अनाज मंडी के बैक साइड अजीत नगर में दो गुटों की आपस में लड़ाई हुई है। जहां इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 22 एफ 0427 ग्रे रंग, बुलेट मोटरसाइकिल नंबर पीबी 22 वी 6699, स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 15 एक्स 2099, डिस्कवर मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों पर दोनों साइड से भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हुए। जिनके पास डांगें, किरपान, कापे आदि और असलहे भी थे। दोनों गुटों में डांग-सोटे और ईंटें चली। इस दौरान वहां कुछ फायर भी हुए। Abohar News

उक्त घटना में जानी-माली नुकसान भी हो सकता था। घटना के बाद कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जो मौके पर खड़े हैं, जबकि बाकी के लोग मौके से वाहनों पर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पडताल शुरु करते हुए क्षतिग्रस्त वाहन अपने कब्जे में ले गए। घटनास्थल पर चले हुए रौंद भी मिले। पुलिस ने गुरदेव सिंह, मनीष चौधरी उर्फ मोनू वासी सीतो रोड़, अर्जुन पुत्र गुल्लर वासी बसंत नगर, जीता मैंटल, कोकी धर्मनगरी, स्वर्ण सिंह, जस्सा, सुमन सिंह पुत्र नादर सिंह, संजय कुमार पुत्र प्रह्लाद कुमार, जिंदर सिंह वासी सीडफार्म, परविंदर सिंह उर्फ पप्पी पुत्र सुखदेव सिंह वासी धर्मनगरी व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– रामड़ा में छतों से बरसे ईंट-पत्थर, वीडियो वायरल