झुंझुनू तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई से हुए नाराज

Hanumangarh News

मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर को सौंपा निंदा प्रस्ताव पत्र

हनुमानगढ़(सच कहूँ न्यूज)। झुंझुनू तहसीलदार सुरेन्द्र चौधरी के खिलाफ झुंझुनू जिला कलक्टर की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के सभी घटकों पटवार संघ, कानूनगो संघ एवं तहसीलदार सेवा परिषद सदस्यों की ओर से मंगलवार को मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर कानाराम को निंदा प्रस्ताव पत्र सौंपा गया। परिषद पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि झुंझुनू जिला कलक्टर की ओर से पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बिना निरीक्षण किए 12 मार्च को तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह चौधरी को राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी किया गया जो 14 मार्च को तहसीलदार को प्राप्त हुआ। Hanumangarh News

आरोप पत्र में सुरेन्द्र चौधरी को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए पत्र प्राप्ति की तिथि से 15 दिवस का समय दिया गया। आरोप पत्र में सुरेन्द्र चौधरी के खिलाफ कुल पांच आरोप आरोपित किए गए। आरोप पत्र का जवाब देने के क्रम में सुरेन्द्र चौधरी ने जिला कलक्टर से 13 फरवरी को तहसील कार्यालय के निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने का निवेदन किया। परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि आरोप पत्र में 13 फरवरी को किए गए निरीक्षण को आधार बनाया गया है जबकि वास्तव में जिला कलक्टर की ओर से उक्त दिनांक को तहसील कार्यालय का कोई भौतिक निरीक्षण नहीं किया गया था। Hanumangarh News

आरोप पत्र एवं निरीक्षण प्रतिवेदन आपस में विरोधाभासी है। साथ ही तहसीलदार को निरीक्षण प्रतिवेदन में पाई गई कमियों की पालना कर उन्हें दूर करने का समय भी नहीं दिया गया। इससे यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि जिला कलक्टर की ओर से पूर्वाग्रह ग्रसित होकर पूर्व नियोजित तरीके से तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर की ओर से अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों को ही मानवीय गरिमा के विरुद्ध शब्दों के प्रयोग से प्रताडि़त किया जाना इत्यादि समस्त कार्यस्थल पर विपरीत परिस्थितियां पैदा करने वाला है।

उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला कलक्टर की ओर से राजस्व कार्मिकों के साथ पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर किए जा रहे इस प्रकार के दुव्र्यवहार के खिलाफ राजस्थान राजस्व सेवा परिषद निंदा प्रस्ताव पारित करती है एवं चेतावनी देती है कि यदि भविष्य में जिला कलक्टर की ओर से अपने व्यवहार में अधीनस्थ कार्मिकों से वार्तालाप के दौरान गरिमामयी शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता है तो राजस्व सेवा परिषद को मजबूरन इस संबंध में प्रसंज्ञान लेकर सामूहिक रुप से सम्पूर्ण राज्य में व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर तहसीलदार हरीश सारण, कानूनगो पंकज जोशी, तहसील अध्यक्ष परमानंद, गिरदावर गुलजार अहमद, सुरेश स्वामी, तरसेम बराड़, सुखदेव सहारण आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Personal Loan Benefits : पर्सनल लोन ले रहे हैं तो जान लें ये जरुरी जानकारी!