दुनिया भर में डिज्नी के 2 लाख 20 हजार कर्मचारी
लॉस एंजिलिस (एजेंसी)। अमेरिका की मनोरंजन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने दुनिया भर में फैले अपने कामगारों में से सात हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। नौकरियों की यह कटौती दुनिया भर में डिज्नी के दो लाख 20 हजार कर्मचारियों का लगभग 3.2 प्रतिशत हिस्सा है। डिज्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब इगर ने बुधवार को कहा कि कंपनी अपने लागत खर्चों को कम कर 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर का बचत करने का लक्ष्य रख रही है। इसमें कंटेंट क्षेत्र में तीन अरब डॉलर की बचत भी शामिल है।
पेड ग्राहकों की कमी बन रही परेशानी
इगर ने कहा कि इस पुनर्गठन से कम्पनी के खर्चों में कमी आने के साथ ही इसका संचालन समन्वित और सुव्यवस्थित होगा। माउस हाउस उन प्रमुख अमेरिकी कंपनियों की सूची में नवीनतम है, जिन्होंने हाल के महीनों में बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की घोषणा की है। डिज्नी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023 की अपनी पहली तिमाही के लिए 23.51 अरब डॉलर के राजस्व की सूचना दी, जो पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। डिज्नी ने दुनिया भर में 16 करोड़ 18 लाख डिज्नीप्लस पेड ग्राहकों की सूचना दी है और इसमें पहली तिमाही के दौरान 24 लाख ग्राहकों की कमी हुई। कंपनी की 2019 में प्रमुख स्ट्रीमिंग सेवा की शुरूआत के बाद से यह डिज्नीप्लस का पहला ग्राहक नुकसान है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।