बर्खास्त पीटीआई संघर्ष समिति ने विधायक कुंडू को सौंपा ज्ञापन

PTI Conflict Committee
  • बलराज कुंडू बोले- इस संघर्ष में हमेशा खड़ा हूँ आपके साथ।
  • बरोदा उपचुनाव में करवाओ बीजेपी की जमानत जब्त, खट्टर सरकार आ जायेगी घुटनों पर।

चंडीगढ़। हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति और समस्त कर्मचारी संघर्ष तालमेल कमेटी ने आज महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बलराज कुंडू ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं और इस संघर्ष में वे उनके साथ खड़े हैं। कुंडू ने कहा कि खट्टर सरकार उनको दाएं-बाएं की बातें करके मीठी गोली देने की कोशिश भी करेगी लेकिन आप लोगों को बहकावे में नहीं आना है। अपनी मांगों को पूरी तरह से स्वीकार करवाने से कम किसी भी बात पर सहमत नही होना और एकजुट रहकर संघर्ष करना है। कुंडू ने बर्खास्त पीटीआई को आह्वान किया कि बरोदा उपचुनाव में इस नकारा सरकार को कड़ा सबक सिखाएं। बरोदा चुनाव में जब भाजपा की जमानत जब्त होगी तो इस अहंकारी एवं किसान तथा कर्मचारी विरोधी सरकार के पतन में अधिक वक्त नहीं लगेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।