अग्रसेन भवन में ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ के नारों से गूंज उठी महिला पंचायत

Mansa News
Mansa News : अग्रसेन भवन में 'मेरा वोट मेरा अधिकार' के नारों से गूंज उठी महिला पंचायत

दिशा वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट ने ग्रामीण महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया | Mansa News

  • मानसा के बाद अगला कार्यक्रम मोहाली में होगा – हरदीप कौर

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: महाराजा अग्रसेन भवन में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेविका हरदीप कौर के नेतृत्व में आयोजित महिला पंचायत के दौरान 17 गांवों की महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान महिलाओं ने दिशा ट्रस्ट के जाग भैने जाग अभियान के तहत मेरी वोट मेरा अधिकार के नारे लगाए। उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए हरदीप कौर ने कहा कि अगली महिला पंचायत मोहाली में होगी जिसमें करीब 10 गांवों की महिलाएं जुटेंगी. बता दें कि इस महिला पंचायत का आयोजन दिशा वूमेन वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष हरदीप कौर और एक नूर संस्था की अध्यक्ष जीत कौर दहिया के संयुक्त सहयोग से किया गया था। Mansa News

इस “महिला पंचायत” के दौरान गांव बुढलाडा, कूलिरियां, पम्मे खुर्द, हाकमवाला, आलमपुर मंदिर, मानसा, मानसा खुर्द, आदम के गांव, खारा बरनाला, तुल वंजारे, वरहे, कालीपुर, लहरा गागा, हरिके बुर्ज की महिलाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए दिशा ट्रस्ट की अध्यक्ष हरदीप कौर ने कहा कि महिलाओं की आधी आबादी वाली सरकारों में पलटन की ताकत होती है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हर महिला के पास वह हथियार है जिससे वह अपनी पसंद की सरकार चुन सकती है. उन्होंने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने जो नारा दिया है, इस बार 70 पार को सफल बनाने के लिए महिलाएं अपने मत का प्रयोग करने के लिए घर से बाहर निकलें और अपनी इच्छा से मतदान करें. उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी प्रलोभन में आकर अथवा अपने परिवार के किसी सदस्य के बहकावे में आकर मत का प्रयोग न करें।

बल्कि दैनिक समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार ममता शर्मा ने कहा कि वोट देने से पहले अपने परिवार के सदस्य, गांव के सरपंच, पंच से बात न करें. भारतीय संविधान के अनुसार, यह गुप्त रखना मतदाता का अधिकार है कि आपने किसे वोट दिया है। इस महिला पंचायत के दौरान एक नूर वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष जीत कौर दहिया पंचायत अध्यक्ष बनीं उपस्थित महिलाओं को अपने मत का प्रयोग अपनी इच्छानुसार करने हेतु प्रेरित किया गया। Mansa News

महिलाओं के लिए मतदान से संबंधित पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पंजाब में यह अपनी तरह का पहला आयोजन था जिसमें महिलाओं ने महिला पंचायत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे अपने मत का प्रयोग अपने परिवार के पुरुष सदस्यों के निर्देशानुसार करती हैं. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने कसम खाई कि वह अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल अपनी इच्छा से करेंगी. इस पंचायत में महिलाओं से स्वीप गतिविधियों, मतदान के अधिकार आदि के संबंध में सवाल पूछे गए। सही उत्तर देने वाली महिलाओं को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। Mansa News

यह भी पढ़ें:– तंवर के समर्थन में कांडा बंधुओं ने की जनसभा