कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में राजकीय विद्यालय की छात्रा दिशा ने किया जिला टॉप
गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलूवाला सिहागान (Goluwala Sihagan) की छात्रा ने हनुमानगढ़ जिला टॉप कर गांव का नाम रोशन किया है। जिला टॉपर छात्रा दिशा पुत्री सुखदेव सिंह गोदारा ने विज्ञान वर्ग में 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर कस्बे को गौरवान्वित किया। परिणाम घोषित होते ही पूरा स्कूल स्टाफ खुशी से झूम उठा। विद्यालय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़ें:– करोड़ों की लागत के ट्रोमा सेंटर का लोकार्पण
जिला टॉपर रहने की खुशी में पूरे गांव ने टॉपर छात्रा को फूल माला पहनाकर विजयी जुलूस निकाला। इस खुशी में गांव के गणमान्य नागरिकों व आमजन ने स्कूल स्टाफ के साथ साथ छात्राओं का जगह जगह स्वागत किया। बाजार में विजयी जुलूस में प्रधानाचार्य मनोहरलाल बिस्सू के साथ सरपंच प्रतिनिधि बिंदु जगदीश सारस्वत, भोलेवाला स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दयाराम वर्मा, गोपाल राम व गांव के गणमान्य लोगों ने डीजे की थाप पर नाच गाना कर खुशी व्यक्त की।
प्रधानाचार्य मनोहर लाल बिस्सू ने बताया कि यह स्टाफ की अथक मेहनत और छात्रा की पढ़ाई के प्रति लग्नता का परिणाम है कि आज विद्यालय की छात्रा दिशा गोदारा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में जिला टॉप किया। इन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रति लोगों का सहयोग व विश्वास का ही परिणाम है कि आज विद्यालय नित नई नई ऊंचाइयां छू रहा है। इन्होंने विद्यालय स्टाफ का इस कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला टॉपर छात्रा दिशा गोदारा (Disha Godara) ने कहा कि अगर आप मेहनत करते हो तो यह चीजें आपके साथ जुड़ती चली जाती है ओर आप सही रास्ते पर मेहनत करते हैं तो आप का परिणाम भी अच्छा रहता है। दिशा ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता व उसको प्रेरित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दिया। खास बात है कि दिशा के बायोलॉजी में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए जबकि इस विद्यालय में बायो का टीचर ही नहीं है। दिशा ने बताया कि मैं खुद ही सेल्फ स्ट्डी व आॅनलाइन टीचिंग के माध्यम से इस विषय को पढ़ा और मुझे शत प्रतिशत अंक हासिल हुए। दिशा खेलों में भी अव्वल है। गत दिनों सम्पन्न रोड़ साइकिलिंग में जिला विजेता रहने के साथ साथ राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी पार्टिसिपेट किया।
दिशा के पिता सुखदेव सिंह गोदारा भी इसी स्कूल (School) में व्याख्याता है। सुखदेव सिंह ने बताया कि दिशा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही और इसका सपना डॉक्टर बनना है। वर्तमान में वह नीट की तैयारी के लिए सीकर में अध्ययनरत है। विद्यालय स्टाफ के लगभग तीन चार दर्जन बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ही पीएम श्री योजना के लिए चयनित विद्यालयों की सूची में भी इस विद्यालय का नाम शामिल हुआ है।