अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज

Discussion, Disbelief Proposal, BJP, Narendra Modi, Congress, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi

मोदी सरकार की पहली अग्नि परीक्षा, बीजेपी के पास है बहुमत

  • लोकसभा में हंगामे के बीच चला प्रश्नकाल
  • ​शिव सेना बीजेपी के पक्ष में

नई दिल्ली (एजेंसी)। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को होगी तथा उसी दिन इस पर मतदान भी होगा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भोजनावकाश के बाद सदन को सूचित किया कि तेलुगुदेशम् पार्टी के सदस्य के. श्रीनिवास के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार 20 जुलाई को चर्चा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा और न ही सदस्यों के निजी विधेयकों पर चर्चा होगी। उसी दिन चर्चा के बाद प्रस्ताव पर मतदान भी होगा।

वहीं लोकसभा में मानसून सत्र की शुरूआत भी हँगामे से हुई। सदन में बुधवार को प्रश्नकाल तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) सदस्यों के हंगामे के बीच चला। सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने चार नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा। महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया क्षेत्र से निर्वाचित मधुकर राव यशवंत राव कुकड़े और पालघर क्षेत्र से श्री राजेन्द्र गावित धेड्या, नागालैंड से तोखेहो तथा उत्तर प्रदेश के कैराना से श्रीमती तब्बसुम बेगम ने शपथ ग्रहण की।

मानसून सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक लाएगी सरकार

इसके बाद सदन ने अपने तीन पूर्व सदस्यों -बहादुर सिंह (पहली एवं दूसरी लोकसभा), सनत कुमार मंडल (सातवीं से चौदहवीं लोकसभा) और श्री कंडाला सुब्रह्मण्यम (पहली लोकसभा) के निधन पर दो मिनट मौन रख कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। सदन ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बस दुर्घटना में 48 लोगों के मारे जाने तथा अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में 16-17 जून को फिदायीन हमले और जलालाबाद में हिन्दु एवं सिखों पर हमले का उल्लेख करते हुए मृतकों को श्रृद्धांजलि दी और अफगानिस्तान की सरकार एवं जनता के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

संसद के बुधवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र में सरकार 43 विधेयक चर्चा और पारित कराने के लिए लाने का प्रयास करेगी जिनमें से छह विधेयक अध्यादेशों के स्थान पर लाए जाएंगी। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवार को बताया कि 24 दिन के इस सत्र के दौरान 18 बैंठकें होंगी। सत्र में वर्ष 2018-19 के लिए रेलवे सहित अन्य अनुपूरक मांगों तथा वर्ष 2015-16 की अतिरिक अनुदान मांगों को मंजूरी का प्रस्ताव किया जायेगा। तीन विधेयक वापस भी लिये जायेंगे जिनमें लोकसभा में सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम विकास (संशोधन) विधेयक 2015 और राज्यसभा में सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (अधिनियम) विधेयक 2012 और नालंदा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2013 शामिल है।

हर चर्चा के लिए तैयार है सरकार : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बुधवार से शुरू हुये मानसून सत्र में सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है तथा वह आशा करते हैं कि सदन के समय का सदुपयोग होगा तथा देश हित के महत्त्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होगी।

सदन में सांसदों को वाई-फाई की सुविधा

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मानसून सत्र की शुरूआत में सांसदों को खुशखबरी देते हुए बताया कि सदन में वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी गई है। सभी सदस्य रजिस्ट्रेशन के बाद इसका लाभ उठा सकेंगे। हालांकि सरकार का यह गिफ्ट विपक्षी सांसदों का दिल नहीं जीत सका और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।

क्या है लोकसभा का आंकड़ा?

लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 543 है, जिनमें अभी 9 सीटें खाली हैं यानि इस वक्त लोकसभा के पास कुल 534 सांसद हैं। इस तरह से बहुमत का आंकड़ा 268 होता है। लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है जिसके पास अकेले ही 273 सांसद हैं यानि बीजेपी अकेले दम पर ही बहुमत साबित करने में न सिर्फ सक्षम है बल्कि उसे बहुमत से 4 सीटें ज्यादा हैं।

इसलिए सरकार के पास किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलीं सोनिया कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं अविश्वास प्रस्ताव पर जब सोनिया गांधी से पूछा गया कि आपके पास नंबर है, अविश्वास प्रस्ताव पर आप हार जाएंगी। इस सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है? टीडीपी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।