जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में फिर से सक्रिय हुए मानसून तंत्र ने दक्षिण पूर्वी राजस्थान South Eastern Rajasthan में जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बारां में वर्षाजनित हादसों में दो की मौत होने के साथ कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
आसपास के क्षेत्रों में कल से हो रही तेज बरसात से बारां जिले में बहने वाली सभी नदियां उफान पर हैं जिसके कारण यहां बाढ़ के हालात बन गये हैं। बारां से सवाई माधोपुर तथा कोटा श्योपुर सड़क मार्ग बंद हो गए। इसके अलावा कुछ कच्चे मकानों के ढहने की भी सूचना है।
शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव के चलते मकानों, दुकानों के साथ सड़कों ने भी दरिया का रूप ले लिया साथ ही कयी गांव टापू बन गए। इन प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिये है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते अवरुद्ध हो जाने से राहत पहुंचाने के काम में दिक्कतें आ रही है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी सीमावर्ती धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां तथा झालावाड़ में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इधर प्रदेश के पश्चिमी भाग में अभी भी अच्छी बारिश के एक दौर का इंतजार है।
हालांकि राज्य के कृषि विभाग ने इन दिनों में हो रही बरसात को खेती के लिए लाभदायक बताते हुए इसे अगली फसल के लिए फायदमंद बताया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।