Disabled Scholarship Scheme: दिव्यांगजनों के लिए सुनहरी मौका! जल्दी करें आवेदन

Disabled Scholarship Scheme

Scholarship Scheme for Disabled: हिसार (सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने बताया कि भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों के शैक्षिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय द्वारा विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से दिव्यांग छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। Disabled Scholarship Scheme

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में प्रमुख रूप से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी की छात्रवृत्तियां शामिल हैं, जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ दिव्यांग छात्र देशभर में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी और वे समाज में अपनी एक विशेष पहचान बना सकेंगे। छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को आवेदन का मौका मिल सके। Disabled Scholarship Scheme

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी कमी! इतने सस्ते हुए सोना-चांदी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here