उल्टी-दस्त के बढ़ने लगे मरीज
निसिंग(रिंकू गोंदर)। शहर की अधिकतर कॉलोनियों में हो रही दूषित पेयजलापूर्ति लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। पेट में इंफेक्शन, उल्टी दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं। गंदे पानी से अब लोग बीमार होने लगे हैं। शहर के कई वार्डों में वाटर सप्लाई किए जा रहे गंदे , बदबूदार, झाग युक्त पानी से पेट दर्द, उल्टी, डायरिया इत्यादि के मरीजों की संख्या निसिंग सीएचसी में दिन-प्रतिदिन बढ़ी है। शहरवासी बंसी लाल, पवन, वार्ड नंबर दो से सुखवंत सिंह, मुन्ना राम, वार्ड-13 से विकास, वार्ड एक से राजपाल, सुनहरा राम, सोना देवी, विमला, राजो देवी, कांता, पूर्व एमसी अमित, बलजीत सिंह का आरोप है कि लोगों के घरों के नलों में वाटर सप्लाई का गंदा पानी पी रहे लोग अब विभिन्न पेट से जुड़ी बीमाािरयों को लेकर दहशत में है। अनेक जगह लीकेज के कारण सीवरज का गंदा पानी मिक्स पानी सप्लाई हो रही है। यही गंदा पानी लीकेज के माध्यम से पेयजल लाइन में जाता है और फिर सप्लाई के समय घरों में सप्लाई होता है। शहर के वार्डों में हाने वाली पानी सप्लाई के समय लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है।
30 से 35 मरीज पहुंच रहे अस्पताल: डॉ. शुभ
इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभ ने बताया कि अस्पताल में 30 से 35 मरीज पेट दर्द,उल्टी के मरीज पहुंचे है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी पीने से ही उल्टी, दस्त व डायरिया संबंधी बीमारियां होती है। इसके लिए लोग पानी गर्म करके व छानकर, ठंडाकर पानी पीए।
जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूबलों से साफ पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन लोगों ने बाहर गली से अवैध पानी के कनैक्शन ले रखें है। जिस कारण उनके घरों में गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि फिर भी कुछ जगह लीकेज की दिक्कत है तो उसे जल्द सुधरवाया जाएगा। हमने पहले भी अीम भेजकर लिकेज दिखवाया था। यदि जहां भी लीकेज है वहां जल्द ठीक करवाकर लोगों के घरों में साफ पानी मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।