
निटरा गाजियाबाद के निदेशक डॉ एम एस परमार ने पीएम मेगा मित्र पार्क उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टर समिट में किया उदबोधन | Ghaziabad News
- डॉ एम एस परमार ने भारत में वस्त्र निर्माण में स्थिरता के प्रमुख पहलू”विषय पर की मध्यस्थता
- खास बात: यूपी सरकार द्वारा निटरा को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एजेंसी बनाया गया
गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज़/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: निटरा गाजियाबाद के निदेशक डॉ. एमएस परमार ने यूपी टेक्सटाइल पॉलिसी और पीएम मेगा मित्र पार्क लखनऊ में अपने विचार व्यक्त किए और यूपी के विकास में इनकी उपयोगिता पर जोर दिया। डॉ. परमार ने “भारत में वस्त्र निर्माण में स्थिरता के प्रमुख पहलू”विषय पर मॉडरेटर के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रोग्राम में देश की कई नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। Ghaziabad News
जिनमें प्रमुख रूप से संजय जैन एमडी टीटी लिमिटेड, रजत जैपुरिया एमडी, राज लक्ष्मी कॉटन मिल्स, अजय लोहिया एमडी, थ्रेड्स इंडिया लिमिटेड, अरुण वार्ष्णेय वाइस प्रेसिडेंट, कलर जेट इंडिया सहित राज्य और देश के उद्योगपति, एंट्रीप्रिनओर उपस्थित थे। योगी सरकार द्वारा बनाई गई यूपी की टेक्सटाइल पॉलिसी का “सस्टेनेबिलिटी टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग” भी एक अहम हिस्सा है। साथ ही यूपी सरकार द्वारा निटरा को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एजेंसी बनाया है।
यह भी पढ़ें:– महिला उत्थान एवं स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने पर सरोज लाल सम्मानित