Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्थान संस्थान के दिव्यांग बच्चो ने प्रकट किए अपने भाव

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्थान संस्थान के दिव्यांग बच्चो ने प्रकट किए अपने भाव

छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे उत्थान संस्थान में दिव्यांग बच्चो द्वारा भगवान राम के नाम का जयघोष कर पुष्प अर्पित कर अपनी भावनाएं प्रकट की। कार्यक्रम मे उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई जी ने सभी को श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा की 500 वर्षो का वनवास पूर्ण कर हमारे राष्ट्र के गौरव, सनातन संस्कृति के प्रणेता भगवान राम बाल रूप में मंदिर कहें या भव्य महल में विराजमान हुए। प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को त्योहार की तरह ही मनाया जा रहा है। Yamunanagar News

उन्होंने बताया कि इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने का एक धार्मिक महत्व भी है। महान शिक्षाविद् डॉक्टर पी के बाजपई जी ने बताया कि पौष शुक्ल द्वादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस अवसर को भक्ति भाव के साथ मनाना चाहिए। अयोध्या धाम में विराजमान होने पर हर्ष एवं उल्लास के बीच श्रीराम जी की पहली वर्षगांठ मनाने का हम सभी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन एवं मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर स्कूल का प्रांगण भी पूरी तरह से राममय नजर आया। इस दौरान सभी में असीम उत्साह, हर्ष एवं उल्लास नजर आया। Yamunanagar News

संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी ने कहा कि आज हमारा विद्यालय भी राममय प्रतीत हो रहा था। पूरा देश ही नहीं वरन विश्व में रह रहे सनातनी विचारधारा के परिवारों के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है और पूरी दुनिया में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली मनाई जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज विद्यालय प्रांगण भी राममय हो गया है। यह हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है कि हमने अपने जीवन में, अपनी आंखों से अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखा ।कार्यक्रम में सभी ने स्वाति ठाकुर,सुमित सोनी ,हनी तोमर,राजेश और दीपा ने श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पण कर अपने भाव प्रकट किए। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– अनाज मंडी में कछुआ चाल से चल रहा पाइप लाइन बिछाने का कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here