नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप राय को कोयला घोटाले में तीन साल कैद की सजा सुनायी। अदालत ने पूर्व मंत्री को 1999 के झारखंड कोयला घोटाले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई। अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री रहे राय को इस महीने की शुरुआत में अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था। केन्द्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश ने उस समय कोयला मंत्रालय के अधिकारी रहे दो अन्य लोगों जेल की सजा सुनायी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।