डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सेवा के जज्बे को हमारा सलाम | Punjab Flood
बादशाहपुर/घग्गा (सच कहूँ/मनोज गोयल)। हल्का शुतराणा के बाढ़ (Flood) संभावित गांवों के अंदर लोगों की मदद के लिए प्रशासन के साथ-साथ जहां और समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आई, वहीं डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार इस मुसीबत की घड़ी में अपनी जान की परवाह न करते हुए 5-5 फुट गहरे पानी में जाकर सेवा करते नजर आए। इन सेवादारों के जज्बे को सलाम करते हुए गांव के संरपचों और अन्य गणमान्य जनों के साथ जब बातचीत की गई तो उन्होंने क्या कहा, उसके अंश इस प्रकार है:
बलविंद्र सिंह सरंपच (जलालपुर) ने कहा कि बाढ़ के कारण गांव के अंदर हरे चारे की, पीने वाले पानी की और राशन की काफी ज्यादा दिक्कत आ रही थी। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने पहुंचकर ग्रामीणों को यह राहत सामग्री पहुंचाई। हम इन सेवादारों का धन्यावाद करते है जो इस दुख की घड़ी में हमारे साथ कंधे के साथ कंधा लगाकर खड़े हैं। हरिंद्र सिंह सरपंच (उग्गोके) ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में अलग-अलग संस्थाओं ने सहयोग दिया है और डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने सेवा में बहुत ही सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि हम धन्यवाद करते हैं सेवादारों का, जिन्होंने इस विपदा की घड़ी में लोगों का दुख-दर्द बंटाया। Punjab Flood
नाहर सिंह (उग्गोके) वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी का कहना था कि जब भी दुनिया में कोई प्राकृतिक आपदा और मुसीबत आई है, चाह वह कोरोना संक्रमण हो, चाहे कहीं तूफान आया हो, चाहे कहीं सूखा पड़ गया हो और चाहे बाढ़ रुपी कहर आया हो, डेरा सच्चा सौदा के जाबांज सेवादार अपनी जान की परवाह न करते हुए इस मुसीबत की घड़ी में आ खड़े होते हैं। हम बहुत ही शुक्रगुजार हैं इन सेवादारों का, जिन्होंने हमारा साथ दिया। अगर सेवादार न होते तो पता नहीं क्या होता। Punjab Flood
सुनील कुमार (काली) मैंबर आम आदमी पार्टी गांव सधारनपुर ने कहा कि हम सेवादारों का अति धन्यवाद करते हैं, जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। इन्होंने गांव-गांव जाकर हरा चारा, राशन, पीने वाला पानी और मरीजों को दवाईयां मुहैया करवाई। Punjab Flood
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने 12500 कच्चे अध्यापकों को किया पक्का, सौंपे नियुक्ति पत्र