Digital Life Certificate News: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 का आयोजन

Digital Life Certificate News
Digital Life Certificate News: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 का आयोजन

Digital Life Certificate Campaign 3.0: बीकानेर (सच कहूँ न्यूज़)। भारत सरकार के उपक्रम कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, पेंशन एवं पेंशनभोगी कर्मचारियों हेतु कल्याण विभाग के “डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान-3.0” का आयोजन किया गया। उत्तर-पश्चिम रेलवे की प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डे के नेतृत्व में दिनांक 22 नवम्बर से 23 नवम्बर तक दो दिवसीय कैरिज एवं वैगन कारखाना, उत्तर-पश्चिम रेलवे, बीकानेर के “सभा कक्ष” में कारखाना, बीकानेर एवं एसबीआई शाखा/लालगढ. का संयुक्त कैंप आयोजित किया गया। Digital Life Certificate News

मुख्य कारखाना प्रबन्धक विकास अग्रवाल, सहायक वित्त सलाहकार (लेखा विभाग) जगदीश प्रसाद मीणा, कारखाना, एवं प्राणवीर सिंह शेखावत प्रबन्धक एसबीआई शाखा, लालगढ. द्वारा पेंशनर को डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट “फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक” के माध्यम से बनवाए गए । मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने पेंशनर का डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाकर संयुक्त कैंप का शुभारम्भ किया । संयुक्त कैंप में प्रबन्धक, एसबीआई शाखा-लालगढ. ने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से विशेष रूप से बुजुर्ग एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर को सुविधा होगी। इस तकनीक से सभी पेंशनर्स को राहत प्रदान करने पर जोर दिया Digital Life Certificate News

Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी कमी, इतना सस्ता हो गया सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here