चंडीगढ़(सच कहूँ ब्यूरो)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में वकीलों की सहायता के लिए डिजीटल लाईब्रेरी खोली जाए, क्योंकि आज का युग डिजीटल युग है और इससे वकीलों को शीघ्रता के साथ सही समय पर नए-नए कानूनों और निर्णयों की जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जिन जिलों में डिजीटल लाईब्रेरी नहीं हैं, उनके लिए दो-दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इसके अलावा, बार काऊसिंल के लिए भी 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं शनिवार को यहां पंजाब एवं हरियाणा बार काऊसिंल की ओर से द एडवोकेटस वेलफेयर फंड अधिनियम, 2001 के तहत कल्याण योजना के शुभारंभ अवसर पर की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 25 रुपए की वेलफेयर स्टैम्प की भी शुरूआत की। उन्होंने इस अवसर पर वकीलों को आगाह करते हुए कहा कि इस कल्याण योजना के तहत फंड एकत्रित करने के लिए मुकदमेबाजी अधिक न हों, ऐसा अवश्य ध्यान रखा जाए। उन्होंने वकीलों से आह्वान करते हुए कहा कि जो वकील ज्यादा कमाई करते हैं वे सामाजिक सुरक्षा और विकास में अपना योगदान दें ताकि देश व प्रदेश का विकास हो और इससे अंतोदय का अर्थ भी सफल होगा।
किसानों के लिए पैंशन स्कीम पर विचार कर रही सरकार
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी योजना लाने जा रही है जिसके तहत किसान पर अचानक आने वाली विपत्ति के समय या एक समय के पश्चात किसान की आयु बढ़ने पर पैंशन या वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।