सीवरेज ओवरफ्लो से गलियों में जमा हो रहा दूषित पानी, नलों में सप्लाई हो रहा काला पानी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शहर में बार-बार हो रही रोड की खुदाई और डाली जा रही नई लाइनों व केवल के कारण पेयजल और सीवरेज व्यवस्था ठप हो रही है। कहीं पर सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण गलियों में दूषित पानी जमा हो रहा है तो कहीं पर नलों में काले पानी की सप्लाई हो रही है। वहीं शहर के बेगू रोड पर डाली गई इंटरनेट केबल के कारण सीवरेज की मेन लाइन टूटने से बीते 20 दिनों से ब्लाक पड़ी है। सीवरेज के पानी की निकासी करवाने के लिए विभाग अस्थाई पंप लगाकर रोड के दूसरी तरफ लाइन में पानी डाल रहा है। लेकिन फिर भी कई क्षेत्रों में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। Sirsa News
शहर के बेगू रोड पर करीब एक माह पहले एयरटेल कंपनी ने मशीन से इंटरनेट केबल बिछाई थी। जिसके कारण बेगू रोड के साथ डाली गई 36 इंची सीवरेज की मेन लाइन भी कई स्थानों से टूट गई है। शहर के बेगू रोड पर स्थित गत्ता फैक्टरी के पास से लाइन टूटने के कारण ब्लाक हो चुकी है। जिसके कारण यहां से पानी की निकासी भी पूरी तरह से बंद है। जबकि बेगू रोड की आसपास की कालोनियों का पानी इसी प्वाइंट से नटार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचता है। सीवरेज जाम होने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग भी पंप की सहायता से पानी की निकासी करवाने को मजबूर हो रहा है। इसके बाद भी प्रीतनगर, भगत सिंह नगर, शिव नगर की कई गलियों में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। जिससे कालोनी वासी भी परेशान हो रहे है। Sirsa News
गत्ता फैक्टरी के पास ब्लाक हुए प्वाइंट की जांच करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रोड की खोदाई कर प्वाइंट की जांच की जाएगी। रोड की खोदाई करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर को पत्र लिखा है। विभाग की तरफ से अनुमति मिलने के बाद ही बेगू रोड की लाइन की जांच कर उसकी मरम्मत की जा सकेगी। अनुमति मिलने में देरी होने के कारण कालोनी वासियों की परेशानी भी लगातार बढ़ी हुई है। स्थाई समाधान न होने के कारण कई कालोनियों की गलियों में लाइनें भी ब्लाक हो रही है।
बेगू रोड पर केबल डालने के दौरान मेन लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। जिसके कारण लाइन ब्लाक है। अस्थाई तौर पर पंप लगाकर सीवरेज के दूषित पानी की निकासी मुख्य लाइन में डाली जा रही है। रोड की खोदाई करने के बाद ही स्थिति का समाधान हो पाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी बीएंडआर से अनुमति मांगी गई है।
– गुरप्रीत सिंह, जेई, जन स्वास्थ्य विभाग सरसा।
नोहरिया बाजार में सीवरेज के काले पानी की हो रही सप्लाई | Sirsa News
सीवरेज जाम होने के साथ ही शहर के नोहरिया बाजार, प्रीतनगर और डीसी कालोनी में सीवरेज के दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। शहर के नोहरिया बाजार निवासी अमित सोनी, संदीप सिंह, सतिंद्र सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से यह समस्या बनी हुई है। पानी भरने के लिए मोटर चलाने के दौरान काला पानी नलों से निकलना शुरू हो जाता है। टंकियों में दूषित पानी जमा होने के कारण घरों में दुर्गंध की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों को इस संबंध में कई बार शिकायत भी दी गई है। लेकिन फिर भी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।
गत्ता फैक्टरी के पास लाइन पर डाली मिट्टी के कारण हादसे का खतरा
बेगू रोड (Begu Road) पर अस्थाई तोर पर रखी गई लाइन के दोनों तरफ विभाग ने मिट्टी डलवाई है। ताकि वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सके और सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त न हो। लेकिन मिट्टी के ढेर के कारण यहां हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है। वहीं आसपास के दुकानदारों की भी इसके कारण परेशानी बढ़ी हुई है। दिनभर आवाजाही होने के कारण रोड पर धूल का गुबार छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें:– Civil Hospital Sirsa: नवजात का डीएनए करवाने के लिए भटक रहे दंपति, बोले: नहीं मिल रहा न्याय