युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत फाजिल्का जिले में 24 दिनों में 123 तस्कर गिरफ्तार – स्वप्न शर्मा

Fazilka News
Fazilka News: युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत फाजिल्का जिले में 24 दिनों में 123 तस्कर गिरफ्तार - स्वप्न शर्मा

डीआईजी ने फाजिल्का जिले का दौरा किया, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

  • ड्रोन रोधी तकनीक की उपलब्धता से पुलिस अधिक सक्षम होगी | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू की गई है। पिछले 24 दिनों में फाजिल्का जिले में 123 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। Fazilka News

यह जानकारी आज यहां फिरोजपुर रेंज के डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा आईपीएस ने दी। वे फाजिल्का जिले के दौरे पर थे। यहां पहुंचने पर एसएसपी  वरिंदर सिंह बराड़ ने उनका स्वागत किया तथा जिला पुलिस द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी भी दी।  इस दौरान उन्होंने एसएसपी फाजिल्का समेत फाजिल्का पुलिस के सभी अधिकारियों व थाना प्रमुखों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्हें नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने, जन मुद्दों को प्राथमिकता देने तथा पुलिसिंग को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। Fazilka News

इस अवसर पर डीआईजी श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत 1 से 24 मार्च तक जिला में नशा तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान नशा तस्करों के खिलाफ कुल 87 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस छोटी सी अवधि के दौरान इन तस्करों से 2.435 किलोग्राम हेरोइन, 576935 प्रेगा कैप्सूल, 24279 नशीली गोलियां, 7.500 किलोग्राम अफीम और 54000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों के घरों पर भी बुलडोजर चलाया जा रहा है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में काम करती है और अब जब पुलिस को ड्रोन रोधी प्रणाली मिल जाएगी तो पुलिस की कार्यकुशलता और क्षमता में और वृद्धि होगी तथा नशा तस्करी पर सख्ती से रोक लगेगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और अब उनके लिए एकमात्र स्थान जेल होगा। Fazilka News

इस अवसर पर एसएसपी स. वरिंदर सिंह बराड़ ने उन्हें जिले में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह संधू भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– Finance Bill 2025: वित्त विधेयक 2025 लोकसभा में ध्वनिमत से पारित