कोरोना वायरस के कारण मरे लोगों के अंतिम संस्कार में आ रही मुश्किलें

Coronavirus

जालंधर(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मारे गए लोगों  के अंतिम संस्कार की समस्या गंभीर रूप लेते जा रही है। आज जालंधर में कोरोना वायरस का शिकार हुए प्रवीन शर्मा के अंतिम संस्कार को रोकने के  लिए स्थानीय हरनामदासपुरा के निवासियों ने श्मशान घाट की तरफ जाते मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम और अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने की सभी कोशिशें असफल रहीं। लोगों का कहना है कि श्मशान घाट घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है और ऐसे में यहां संस्कार करने से इलाके में वायरस फैलने का खतरा है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के भय से राज्य में पहले भी दो मृतकों के परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से ही मना कर दिया था। इसी प्रकार श्री दरबार साहिब के पूर्व रागी पद्मश्री निर्मल का अंतिम संस्कार करने में भी जिला प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।