डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Petrol and Diesel

पेट्रोल उच्चतम स्तर के करीब

नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में डीजल के दाम (Diesel prices break all records) रविवार को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। साथ ही पेट्रोल के दाम भी इस साल 29 मई को दर्ज ऐतिहासिक उच्चतम स्तर के करीब पहुँच चुके हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दिल्ली के साथ ही कोलकाता और चेन्नई में भी डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर रही। दिल्ली में रविवार को डीजल 14 पैसे महँगा होकर 69.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। इसका पिछला उच्चतम स्तर गत 29 मई को 69.31 रुपये प्रति लीटर रहा था। कोलकाता में इसकी कीमत 14 पैसे बढ़कर रिकॉर्ड तोड़ 72.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

लुधियाना। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस सेवा दल कार्यकतार्ओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व श्री मोदी के पोस्टर जलाए। प्रदर्शन बस स्टेंड के नजदीक किया गया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सेवादल के पंजाब प्रधान निर्मल कैड़ा ने कहा कि पिछले चार सालों में मोदी सरकार ने देश के लोगों को सिर्फ गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कैड़ा ने कहा कि मोदी ने सत्ता में आने से पहले अच्छे दिन लाने का वादा किया था क्या यही अच्छे दिन हैं? उन्होंने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर भी निशाना साधा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें