हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home कारोबार दिल्ली में वै...

    दिल्ली में वैट घटने से डीजल के दाम आठ रुपए कम हुए

    Diesel price decreased by eight rupees due to reduction in VAT in Delhi
    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राजधानी में डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) 30 से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने की घोषणा की जिससे इस ईंधन के दाम 8.36 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य मत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में डीजल पर वैट 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से दिल्ली में डीजल का दाम 82 रुपए से 8.36 रुपए कम होकर 73.64 रुपए प्रति लीटर रह जाएगा।” पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में वैट अधिक होने से डीजल काफी मंहगा था। ट्रांसपोर्टर डीजल पर वैट कम करने की लगातार मांग कर रहे थे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।