Viral: ‘डीजल पराठा’ ने मचाया इंटरनेट पर तहलका, ढाबा मालिक ने दी ये सफाई!

Chandigarh News

Viral: चंडीगढ़ (एजेंसी)। सिर्फ मनोरंजन के लिए शूट ए गए ‘डीजल पराठे’ ने आजकल इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। डीजल का उपयोग करके पराठा तैयार करने का एक वीडियो इतना वायरल हुआ कि उसने इंटरनेट पर तहलका मचा कर रख दिया है। लेकिन ‘डीजल पराठा’ का यह वीडियो एक ब्लॉगर ने सिर्फ मनोरंजन के लिए शूट किया था। इस संबंध में चंडीगढ़ ढाबा मालिक चन्नी सिंह ने बुधवार को वायरल वीडियो को लेकर स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में जो दावे किए गए वो बेबुनियाद हैं, गलत हैं, उनका खंडन करते हुए चन्नी सिंह ने कहा, ‘‘यह कॉमन सेंस है, सामान्य सी बात है कि कोई भी डीजल में तैयार किया पराठा नहीं खाएगा, न ही इसे ऐसे पकाया जाता है। मैंने तो वैसे ही सिर्फ मनोरंजन के लिए इसे शूट किया था, मुझे नहीं पता था कि ये वीडियो वायरल हो जाएगा।’’ Chandigarh News

चन्नी सिंह ने कहा कि उन्हें मंगलवार को पता चला कि इंटरनेट पर उनके ढाबे के बारे में इस तरह के झूठे दावे करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉगर ने वीडियो डिलीट कर दिया है और लोगों से माफी मांगी है। दावे को खारिज करने के अलावा, चन्नी ने स्पष्ट किया कि ढाबा खाना पकाने के लिए केवल खाद्य तेल का उपयोग करता है और लोगों को स्वच्छ भोजन प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका ढाबा लंगर के लिए भी भोजन की आपूर्ति करता है।

चन्नी सिंह ने बताया कि ‘‘एक ब्लॉगर ने वह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया था। यह सामान्य बात है कि डीजल में बना परांठा कोई नहीं खाएगा और न ही इसे ऐसे पकाया जाता है। मुझे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो जाएगा; मुझे इसके बारे में कल ही पता चला। संबंधित ब्लॉगर ने इसे हटा दिया है और लोगों से माफी मांगी है… हम केवल खाद्य तेल का उपयोग करते हैं। हम यहां लोगों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराते हैं। हम यहां से लंगर की आपूर्ति भी करते हैं… हम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करते हैं।” Chandigarh News

Viral Video: लंदन में अब भारतीयों का दबदबा? वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस!