जून में डीजल 16 प्रतिशत, पेट्रोल 13 प्रतिशत महँगा हुआ

Diesel 16 percent, petrol became 13 percent costlier in June
नयी दिल्ली l पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने डीजल की कीमत करीब 16 प्रतिशत और पेट्रोल की लगभग 13 प्रतिशत बढ़ चुकी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 80.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 27 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल का मूल्य भी 21 पैसे बढ़कर 80.40 रुपये प्रति लीटर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। इस महीने 07 तारीख से तेल विपणन कंपनियों ने दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम बढ़ाने का क्रम शुरू किया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 9.12 रुपये यानी 12.80 प्रतिशत महँगा हुआ है। लगातार 20 दिन में डीजल की कीमत 11.01 रुपये यानी 15.87 प्रतिशत बढ़ गई है। कोलकाता और मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 23-23 पैसे बढ़कर क्रमश: 82.05 रुपये और 87.14 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में यह 22 पैसे चढ़कर 83.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। डीजल कोलकाता में 18 पैसे महँगा होकर 75.52 रुपये, मुंबई में 20 पैसे महँगा होकर 78.71 रुपये और चेन्नई में 17 पैसे की तेजी के साथ 77.61 रुपये प्रति लीटर बिका।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।