18.21 करोड़ की लागत से तैयार होगा डीडवाना रेलवे स्टेशन

Jodhpur News
18.21 करोड़ की लागत से तैयार होगा डीडवाना रेलवे स्टेशन

जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) जोधपुर मंडल पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के डीडवाना रेलवे स्टेशन का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा 06 अगस्त 2023 को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया।  मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्विकसित डीडवाना स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। Jodhpur News

डीआरएम सिंह ने बताया कि डीडवाना स्टेशन बिल्डिंग पर जीआरसी का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन बिल्डिंग में टाइल्स, ग्रेनाइट के साथ प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है तथा सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के लिए कार्य प्रगति पर है। मुख्य स्टेशन बिल्डिंग में विद्युतीय केबल प्रणाली का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पुनर्विकास का कार्य को तीव्र गति किया जा रहा है। जिसमें इस निर्माण कार्य के तहत विशिष्ट अथिति कक्ष, यात्रियों के वाहनों हेतु पार्किंग सुविधा मुख्य द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया इत्यादि का निर्माण कार्य किया जायेगा। नए स्टेशन बिल्डिंग के प्लेटफार्म छोर पर प्लास्टर का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही स्टेशन बिल्डिंग का 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। Jodhpur News

बेहतर सड़कों से मज़बूत होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था : दिया कुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here