Sunday News: Sunday को बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? सुभाष बराला का एक्सीडेंट, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, देखें 10 बड़ी खबरें…

Sunday News:
Sunday News: Sunday को बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम? सुभाष बराला का एक्सीडेंट, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, देखें 10 बड़ी खबरें...

Petrol-Diesel Price Today:नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्राि लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर साप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.13 प्रतिशत उठकर 71.25 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.72 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। Sunday News

नसों सें एक्स्ट्रा शुगर को चूस लेंगे ये पत्ते, डायबिटीज मरीज के लिए रामबाण इलाज, आयुर्वेद ने माना लोहा…

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही | Sunday News

महानगर……………….पेट्रोल…………..डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली ……………….94.72………………87.62
मुंबई …………………104.21…………….92.15
चेन्नई………………….100.75…………….92.34
कोलकाता…………..103.94…………….90.76

हरियाणा में धान की खरीद एक अक्टूबर से होगी | Sunday News

पेहवा (जसविंद्र सिंह)। हरियाणा में 20 सितंबर तक ही औसत से दोगुनी से भी अधिक हुई बारिश के कारण खरीफ विपणन सीजन 2024- 25 के तहत धान की सरकारी खरीद 23 सितंबर की बजाय अब एक अक्टूबर से शुरू होगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार केवल सितंबर में अब तक 108.9 मिलीमीटर (एमएम) बारिश हो चुकी है, जबकि वर्ष 2023 में पूरे अगस्त में 69.3 एमएम तथा पूरे सितंबर माह में केवल 39.3 एमएम बारिश हुई थी। इस वर्ष अगस्त और सितंबर में लगातार बारिश होने से समय से पहले फसलों की जल्दी कटाई की सम्भावना अब बहुत कम होने के कारण सरकारी खरीद की शुरूआती तिथि में बदलाव का निर्णय लिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान लगभग 60 लाख टन धान की खरीद होने की संभावना है, जिसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान 2300 रुपये और ग्रेड-ए 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। धान की खरीद के लिये प्रदेश में 241 मंडियां/ खरीद केंद्र खोले गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बाजरा और मूंग की खरीद एक अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक की जायेगी। बाजरा की खरीद के लिये 91 तथा मूंग की खरीद के लिये 38 मंडियां/ खरीद केंद्र खोले गये हैं। विभाग की ओर से खरीफ की शेष फसलों जैसे कपास, मूंग, मक्का, ज्वार, मूंगफली, तिल और अरहर की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

सड़क दुर्घटना में घायल हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला | Sunday News

हिसार, संदीप सिंहमार। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को उपचार के लिए हिसार के सपरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद सुभाष बराला लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जेपी दलाल के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। चुनावी प्रचार के बाद जब वापस लौट रहे थे तो शेरपुरा गांव के समीप ब्रेकर पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में सुभाष बराला की गर्दन व हाथ पर चोटें आई है।

सुभाष बराला को एंबुलेंस के माध्यम से हिसार के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया,जहां उनका इमरजेंसी में उपचार चल रहा है।राज्यसभा सांसद सुभाष बराला एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अस्पताल में पहुंचना शुरू कर दिया है। हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कमल गुप्ता ने अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सकों से उनकी स्थिति जानी। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टोनी बराला ने बताया कि लोहारू विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी जेपी दलाल के पक्ष में बराला के 7 से 8 गांवों में चुनावी प्रचार में शामिल होने के बाद बराला हिसार आ रहे थे। इस दौरान जब उनकी गाड़ी शेरपुरा गांव के पास पहुंची तो ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना के वक्त बराला ड्राइवर के साथ आगे बैठे थे। सपरा अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार बराला के दाएं हाथ,गर्दन और कमर पर चोट लगी हुई है। फिलहाल बराला को दो दिनों तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। Sunday News

दूसरों के घर में झांकने की बजाय अपना घर संभाले भाजपा : खड़गे

कांग्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता कुमारी सैलजा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का न्योता देने के लिए भाजपा पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि उसे दूसरे के घरों में ताक-झांक करने से पहले पहले अपना घर देखना चाहिए। खड़गे ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं को नहीं संभाल पा रही है और उसके नेता दूसरे दलों में भाग रहे हैं लेकिन वह अपना घर देखने की बजाय दूसरे के घर में ताक-झांक में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं और वो हम पर उंगली उठा रहे हैं। दूसरे के घर में झांकने से पहले उसे अपने घर को झांक लेने चाहिए। उनके कितने नेता उनका घर छोड़कर जा चुके हैं और कितने हैं अभी लाइन में खड़े हुए हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भी भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए उस पर तीखा हमला किया और कहा कि कुमारी सैलजा उनकी बहन जैसी हैं। वह कांग्रेसी है और कांग्रेस के साथ मिलजुल कर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है की हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बयान में कहा कि सुश्री सैलजा का कांग्रेस में अपमान हो रहा है इसलिए वह उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। खट्टर के इस बयान के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच वाकयुद्ध चल रहा है।

मुर्मु को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित लोगों ने बताई अपनी व्यथा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावितों ने मुलाकात के दौरान पीड़ितों ने बताया कि कैसे माओवादी हमलों ने उनके जीवन को तबाह कर दिया है। इस भेंट का यह भी मतलब था कि नक्सली हिंसा से प्रभावित लोगों की समस्याओं को देश की सर्वोच्च शक्ति के सामने रखना और बस्तर को माओवाद के आतंक से मुक्त कराने की अपील करना। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र से आए 70 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल के तहत, अपनी पीड़ा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलने पहुंचा। उनके चेहरे पर वर्षों से झेले गए अत्याचार की छाप थी, लेकिन उनकी आंखों में अब उम्मीद की किरण भी नजर आ रही थी।

प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि पिछले चार दशकों से बस्तरवासी माओवादी आतंक का दंश झेल रहे हैं। माओवादी हमलों में हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और सैकड़ों लोग अपंग हो चुके हैं। बारूदी सुरंगों और बम विस्फोटों ने उनके जीवन को तहस-नहस कर दिया है। विस्फोटों से न केवल शरीर को नुकसान पहुंचा है, बल्कि मानसिक रूप से भी वे पूरी तरह टूट चुके हैं। प्रतिनिधियों ने बताया कि माओवादियों ने उनके घर, जमीन और संस्कृति को भी बर्बाद कर दिया है। बस्तर में 8,000 से अधिक लोग पिछले ढाई दशकों में माओवादी हिंसा के शिकार हुए हैं। आज भी कई लोग नक्सलियों के डर के साये में जीने को मजबूर हैं। जहां देश के अन्य हिस्सों में लोग स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, वहीं बस्तर के लोग अपनी जमीन और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

आॅस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकदिवसीय मैच में 68 रनों से हराया

आॅस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। हेडिंग्ले मैदान पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 65 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये थे। फिल सॉल्ट (12), विल जैक्स (शून्य) कप्तान हैरी ब्रूक (4), बेन डकेट (32) और लियम लिविंगस्टन (शून्य) पर आउट हुये। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक (49) रनों की पारी खेली। जेकब बेथेल(25), ब्राइडन कार्स (26), आदिल रशीद (27) और आॅली स्टोन (1) रन बनाकर आउट हुये। मैथ्यूपॉट्स (नाबाद 7) रन बनाये। आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 40.2 ओवर में 202 रनों पर ही समेटते हुए 68 रनों से मुकाबला जीत लिया। यह एकदिवसीय मुकाबलो में आॅस्ट्रेलिया की लगातार 14वीं जीत है। आॅस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले वर्ष 2003 में आॅस्ट्रेलिया ने लगातार 21 वनडे मुकाबले जीते थे।

आॅस्ट्रेलिया के लिए (74) रनों की शानदार बल्लेबाजी करने वाले एलेक्स कैरी को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। आॅस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और ऐरन हार्डी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। एडम जम्पा को एक विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आॅस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने 89 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवांं दिये थे। ट्रैविस हेड (29) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें ब्रायडन कार्स ने आउट किया। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने भी (29)रन बनाकर पवेलियन लौट गये। स्टीव स्मिथ (चार), मार्नस लाबुशेन (19) और ग्लेन मैक्सवेल (सात) रन पर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने अपनी (74) रनों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 59 गेंदों में तीन छक्के और छह चौके जड़ेते हुए (60) रन बनाये। ऐरन हार्डी (23) रन बनाकर आउट हुये। आॅस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को छोड़कर शेष टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखी और 44.4 ओवर में 270 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट लिये। मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद और जेकब बेथेल ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।

आतिशी ने ली दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ

आम आदमीं पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को यहाँ राज निवास में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। श्री सक्सेना ने उनके साथ उनके पाँच कैबिनेट मंत्रियों में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को शपथ दिलाई गई। इनमें से चार केजरीवाल सरकार के दौरान भी मंत्री थे, जबकि नये चेहरे के रूप में मुकेश अहलावत को पहली बार कैबिनेट में शामिल किया गया है। अहलावत सुल्तानपुर माजरा से आप विधायक हैं जो आरक्षित सीट है। वह 2020 में पहली बार विधायक बने थे।

भूमि अधिसूचना रद्द करने के मामले में येदियुरप्पा से पूछताछ

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने उनके और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ विवादास्पद भूमि अधिसूचना मामले में ढाई घंटे तक पूछताछ की। यह मामला बेंगलुरु के गंगेनहल्ली में 1.1 एकड़ जमीन के ‘डीनोटिफिकेशन’ से संबंधित है, जिसे येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पांच जून 2010 को मंजूरी दी थी। भूमि कुमारस्वामी की सास विमला की जनरल पावर आॅफ अटॉर्नी के अधीन थी, जिसे अंतत: इस कदम से लाभ हुआ। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय प्रमुख उद्योग और इस्पात मंत्री कुमारस्वामी और विमला दोनों का नाम है।

कर्नाटक भाजपा ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ हाल ही में अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी के कथित मामले में शनिवार को हाई ग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज करायी।

मंत्री रेखा का ऐलान, जल्द बनेगा ‘युवा आयोग’ व ‘युवा नीति’

उत्तराखंड की युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय समीक्षा बैठक में शनिवार को कहा कि जल्द ही, युवा आयोग और राज्य के युवाओं की उन्नति के लिए नीति बनाई जायेगी। पीआरडी निदेशालय में हुई बैठक में श्रीमती आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पीआरडी जवानों के लिए की गई घोषणाओं में से अधिकांश घोषणाओं के शासनादेश सितंबर माह में निकला है। जिसमें उनके चार धाम यात्रा के दौरान 50 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का भी शासनादेश हुआ है। पोर्टल के माध्यम से पीआरडी जवानों को पंजीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें 20 अगस्त तक पीआरडी जवानों को पोर्टल में पंजीकृत कर उनके दस्तावेजों को आॅनलाइन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए आखिरी समय दिया गया था। उसकी तिथि बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सचिव को पीआरडी संगठनों से बातचीत कर पंजीकरण की तिथि को बढ़ाने के साथ ही जवानों को अंतिम अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने यहां रणबीर पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाशी के दौरान घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार को यहां कहा कि 21-22 सितंबर की मध्यरात्रि में सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध गतिविधि देखी जिसमें एक घुसपैठिया आर एस पुरा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आता हुआ देखा गया। उन्होंने कहा, ‘सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।’ प्रवक्ता ने कहा कि सुबह होते ही गहन तलाशी ली गई और अब तक जवानों ने दो पिस्तौल, 9 एमएम की 20 राउंड गोलियां, चार मैगजीन, एक एके-47 सीरीज राइफल और दो मैगजीन और 17 राउंड गोलियां बरामद की हैं।