आरक्षण नहीं लिया, अपने पुरुषार्थ से मजबूत हुए बंटवारे के पीड़ित : मनोहर

Did not take reservation sachkahoon

बोले-बुजुर्गों से नई पीढ़ी को लेनी चाहिए प्रेरणा

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बंटवारे के बाद पाकिस्तान से भारत आए समाज के लोगों के लिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान करने की बात कही गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुना है उस समय समाज के लोगों ने आरक्षण लेने से इंकार कर दिया था और अपने पुरुषार्थ से खुद को मजबूत बनाया। यह बात उन्होंने शनिवार को यहां सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी की ओर से आयोजित आभार समारोह में बोलते हुए कही। समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी शिरकत की।

सीएम मनोहर लाल ने भी बोधराज सीकरी की यहां पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी मेहनत करके इन लोगों को पहचान दिलाने का प्रयास किया है। उन्होंने पुस्तक का यहां लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के समय बुजुर्गों ने बहुत पीड़ा झेली है। उनके बुजुर्गों ने उन्हें बताया था कि किस तरह से वे पाकिस्तान से भारत पहुंचे थे और यहां अपने को पुरुषार्थ करके स्थापित किया। यहां शिविरों में आकर रहे। इस समाज की संघर्ष की गाथा परमार्थ की है। ना केवल समाज की सेवा की है, बल्कि उद्योग और व्यापार के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब संविधान बना था, उसमें इस समाज के लिए आरक्षण के प्रावधान पर चर्चा हुई थी। समाज के अग्रणी लोगों ने आरक्षण लेने से इंकार कर दिया था। कहा था कि अगर आरक्षण ले लिया तो हमारा पुरुषार्थ का मादा खत्म हो जाएगा। इस तरह से उन्होंने कड़ी मेहनत करके ही जीवन यापन करने का काम किया। उन परिवारों की अच्छी कहानियां हैं। नई पीढ़ी उन बुजुर्गों से, उनके जीवन से जरूर प्रेरणा लें, ताकि उनमें देश प्रेम की भावना जागृत हो। देश प्रेम किताबों में पढ़ने से नहीं आता।

दिवंगत बुजुर्गों को सरकार शहीद घोषित करे: सीकरी

बोधराज सीकरी ने कहा कि जो बुजुर्ग हमारे बीच नहीं रहे, उन्हें सरकार शहीद घोषित करे, यह प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही उनके पुराने मकानों को संग्रहालय बनाने की भी सरकार से मांग की। युवा पीढ़ी का बोधराज सीकरी ने आह्वान किया कि वे बुजुर्गों से प्रेरणा ले।

समारोह में आरएसएस से जगदीश ग्रोवर, सरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक सुधीर सिंगला, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, बीजेपी जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, करनाल से सांसद संजय भाटिया के भाई नवीन भाटिया, मेयर मधु आजाद समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।