नहीं मिला 12 वीं स्कूल का दर्जा, चार छात्राएं पुन: बैठी धरने पर

  • सांसद दुग्गल ने एक महीने के अंदर स्कूल अपग्रेड किए जाने का दिया था आश्वासन

  • मगर स्कूल अपग्रेड नहीं हुआ

भूना (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय उच्च विद्यालय ढाणी सांचला को अपग्रेड किए जाने की मांग पूरी नहीं होने पर चार छात्राओं ने बुधवार से पुन: अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। छात्राओं का आरोप है कि सिरसा लोकसभा के सांसद सुनीता दुग्गल ने एक महीने के अंदर स्कूल अपग्रेड किए जाने का आश्वासन दिया था। मगर स्कूल अपग्रेड नहीं हुआ और 15 सितंबर के बाद स्कूलों में 11वीं और 12वीं के दाखिले की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। इसलिए छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने पर पहले दिन छात्रा अमृता, गीतांजलि, मोनिका, प्रीति बैठी और साथ में लगभग दस अभिभावकगण भी शामिल हुए। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह व पूर्व प्रधान चतर सिंह ने बताया कि सांसद सुनीता दुग्गल ने जो स्कूल अपग्रेड के लिए समय दिया था वह कई दिन पहले समाप्त हो चुका।

मगर उनका स्कूल अपग्रेड नहीं हुआ इसलिए छात्राओं को मजबूर होकर पुन: आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल अपग्रेड नहीं होगा, तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर बंसीलाल, अनिल कुमार, राकेश कुमार, रामकुमार, प्रेम सिंह, सोनू आदि अभिभावक गण भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – लंपी स्किन से बचाव हेतु गो-जातिय पशुओं को टीकाकरण जरूरी

क्या कहते हैं बीईओ

खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश सेवदा ने बताया कि राजकीय हाई स्कूल सांचला को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिए जाने संबंधित दस्तावेज तैयार करके बीईओ व डीईओ कार्यालय की रिपोर्ट के बाद उपायुक्त ने स्कूल को अपग्रेड किए जाने की फाइल डायरेक्टर शिक्षा विभाग के पास भेजी जा चुकी है। लेकिन स्कूल अपग्रेड की कार्रवाई लंबी है इसलिए देरी हो रही है। सेवदा ने बताया कि धरने से संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।