Mumbai Murder: एक बेटी ने दिया दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम!

Mumbai Murder

मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन की हद्द में स्थित कुरैशी नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी 62 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया। उसने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। Mumbai Murder

बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट | Mumbai Murder

शुरूआती जांच में पारिवारिक द्वेष की बात सामने आई है। कथित तौर पर आरोपी को लगता था कि उसकी मां उससे कम और उसकी बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है। मृतक महिला का नाम सबीरा बानो असगर शेख और बेटी का रेशमा बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है। Mumbai News

पुलिस ने बताया कि दोनों मां बेटी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। बीती शाम भी इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच बात हाथापाई तक आ गई। इसके बाद आरोपी बेटी ने घर में रखे चाकू से अपनी मां पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने वाली 41 वर्षीय आरोपी बेटी का नाम रेशमा मुजफ्फर काजी है। सबीरा बानो अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थीं।

2 जनवरी की शाम वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर आई थीं, तभी आरोपी रेशमा अपनी मां से झगड़ने लगी। वो नाराज थी क्योंकि उसे लगता था कि मां उसकी बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करती है और उससे नफरत करती है। वहीं, इस हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस आगे की जांच में जुट गई। Mumbai Murder

Haryana: हरियाणा में एक्शन मोड में मंत्री, 5 कर्मचारियों को किया निलंबित, जानिये वजह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here