कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 02 से कक्षा आठ तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कठिन शब्दों व पैराग्राफ की इमला (श्रुतलेख) बोली गई। वहीं, विद्यालय चेयरमैन राजकुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मातृभाषा हिंदी के महत्व के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को मातृभाषा हिंदी के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया। विद्यालय प्रबंधक संजीव गोयल ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को आगामी गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत करने की घोषणा की। प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक समापन में विद्यालय के सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण योगदान प्रदान किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बारिश के बाद सड़कों की हालत दयनीय