पटियाला में डायरिया का कहर, 43 मामले मिले, पातड़ां में मरीजों की संख्या 48 पहुंची

Patiala News
Patiala News : पटियाला में डायरिया का कहर, 43 मामले मिले

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Diarrhoea: पटियाला में डायरिया का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आते गांव झिल्ल में 43 केस डायरिया के पाए गए हैं। जबकि पातड़ां में मरीजों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। उल्टी-दस्त का कारण सीवरेज का दूषित पानी बन रहा है व नगर निगम का प्रशासन इस समस्या को हल करने में नाकाम साबित हो रहा है। इधर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को मुस्तैदी बरतने के आदेश जारी किए हैं व उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। जानकारी के अनुसार पहले महेन्द्रा कॉलोनी में डायरियां के मरीज सामने आए और उसके बाद पातड़ां में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। Patiala News

अब गांव झिल्ल में डायरिया ने अपना कहर बरपाया हुआ है और बड़ी संख्या में मरीज चपेट में आ रहे हैं। इन जगहों पर बीमारी का मुख्य कारण सीवरेज की समस्या माना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वह लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन जो सीवेरज की समस्या है, वह स्वास्थ्य विभाग हल नहीं कर सकता। नगर निगम, नगर कौंसिल व प्रबंधों को सही करने में असफल साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को इन क्षेत्रों में तैनात रहने के आदेश दिए हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ. संजय गोयल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें फील्ड में अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। महेन्द्रा कॉलोनी में जो केस सामने आए थे, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

अधिकारियों को फील्ड में बने रहने के आदेश | Patiala News

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम, नगर कौंसिलों, जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को फील्ड में बने रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने पातड़ां के वार्ड नम्बर 15, झिल्ल के साथ क्षेत्र व न्यू महेन्द्रा कॉलोनी में उल्टी व दस्त के मरीज आने का भी जायजा लिया व अधिकारियों को इन क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने की हिदायत दी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट तलब करते कहा कि लोगों की सेहत के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने शिक्षा विभाग को कहा कि स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया जाए कि पीने के लिए साफ पानी का ही इस्तेमाल किया जाए व आसपास की साफ सफाई पर जोर दिया जाए व बीमार होने की सूरत में तुरंत नजदीक के आम आदमी क्लीनिक या स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क किया जाए। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा के आसार