धोनी को बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध से किया बाहर

MS dhoni

धोनी गत वर्ष तक ए ग्रेड में शामिल थे जिसमें खिलाड़ियों का वेतन पांच करोड़ रुपए वार्षिक होता है

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो बार के विश्व विजेता कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को गुरूवार को जारी अपने केंद्रीय अनुबंध से पूरी तरह बाहर कर दिया जिसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर फिर से सवाल खड़ा हो गया है।

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए चार वर्गों में विभाजित अपने केंद्रीय अनुबंध की सूची जारी की जो अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 की अवधि के लिए है, लेकिन इसमें आश्चर्यजनक रूप से धोनी को किसी भी ग्रेड में जगह नहीं मिली है। धोनी गत वर्ष तक ए ग्रेड में शामिल थे जिसमें खिलाड़ियों का वेतन पांच करोड़ रुपए वार्षिक होता है।

बीसीसीआई का अनुबंध चार वर्गों में विभाजित है

धोनी पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से ही क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले चुके धोनी ने अब तक एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। लेकिन केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद उनके करियर पर सवालिया निशान लग गया है।

बीसीसीआई का अनुबंध चार वर्गों में विभाजित है जिसमें ए प्लस, ए, बी और सी ग्रेड शामिल हैं जिसमें कुल 27 खिलाड़ी शामिल हैं। बोर्ड के ए प्लस अनुबंध में भारतीय कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है जिन्हें सात करोड़ रुपए सालाना मिलेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।