खेल मंत्री ने बताया अवैध निर्माण, किया स्टेडियम का एक स्टैंड सीज
जयपुर। राजस्थान में आईपीएल आयोजन का विवाद नहीं थम रहा है। आईपीएल के पहले मैच में Sawai Mansingh Stadium में किए गए निर्माण को लेकर खेल मंत्री ने अवैध बताते हुए स्टेडियम के एक स्टैंड को सीज कर दिया था। दूसरी तरफ गुरुवार को होने वाले दूसरे मैच से पहले निर्माण की स्वीकृति लेनी स्वीकारी गई है। लेकिन खेल विभाग ने राजस्थान रॉयल्स को अब तक स्टेडियम में हुए निर्माण की स्वीकृति नहीं दी है।
ऐसे में गुरुवार को जयपुर के मैदान पर Dhoni के आखिरी मैच को लेकर खेल प्रेमियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। खेल विभाग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया- अब तक राजस्थान रॉयल्स को अनुमति नहीं मिली है।
राजस्थान रॉयल्स के अनुसार अनुमति को लेकर आवेदन किया जा चुका है। इसके प्रति खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी नियम अनुरूप कार्रवाई करने की बात कही है। अब हो सकता है कि स्टेडियम में हुए निर्माण को लेकर कोई फैसला आ जाए।
बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 19 अप्रैल को हुआ था। इसमें राजस्थान रॉयल्स की लापरवाही का परिणाम क्रिकेट प्रेमियों को भुगतना पड़ा था। दर्शकों द्वारा 6 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक की टिकट खरीदने के बावजूद वेस्ट विंग में बने वीवीआईपी एरिया में उन्हें एंट्री नहीं मिली थी। बाद में राजस्थान रॉयल्स ने खेल मंत्री से समझौता किया। तब कहीं जाकर लोगों को एंट्री दी गई, जिसको लेकर राजस्थान रॉयल्स और आरसीए प्रबंधन की काफी किरकिरी भी हुई थी।
बिना अनुमति निर्माण को लेकर हुआ था विवाद | Dhoni
गौरतलब है कि एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने वीआईपी स्टैंड का निर्माण कराया था। इसकी शिकायत खेल मंत्री अशोक चांदना को मिली थी। इसके बाद 19 अप्रैल को वह स्टेडियम पहुंचे। वहां उन्होंने आरसीए और राजस्थान रॉयल्स पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाया था जिसके चलते 1 हजार सीटें ब्लॉक कर दी गई थीं जिनमें वीआईपी और वीवीआईपी सीटें शामिल थीं और मैच से पहले स्टेडियम पहुंचकर खेल परिषद के आॅफिस के पास भी ताला लगा दिया गया।
क्या कहते हैं खेल मंत्री | Dhoni
खेलमंत्री अशोक चांदना का कहना था कि राजस्थान रॉयल्स ने बिना अनुमति स्टेडियम में आरसीसी के साथ पक्का निर्माण कराया है। इसके लिए उन्हें खेल विभाग से अनुमति लेनी चाहिए थी। बगैर अनुमति यह गैर कानूनी है। इसके अलावा स्पोर्ट्स काउंसिल के दफ्तरों के बाहर भी बॉक्स बना दिए गए।
रॉयल्स की सफाई: बिना अनुमति कोई काम नहीं
रॉयल्स के अधिकारियों ने अपना तर्क देते हुए बताया कि उन्होंने एक भी काम बिना अनुमति नहीं किया है, उन्होंने हर चीज की अनुमति ली है। इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी बिना अनुमति कोई काम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को स्पोर्ट्स काउंसिल ने स्वीकृति दी थी। इस बीच, 10 मार्च का एक पत्र सामने आया, जिसमें स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम में अस्थाई निर्माण करने की स्वीकृति दी गई है। इस पत्र में स्पोर्ट्स काउंसिल के सेक्रेटरी डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा ने रॉयल्स के राजीव खन्ना को स्टेडियम में प्रशासनिक भवन के सामने स्थित पवेलियन एरिया में अस्थाई निर्माण की स्वीकृति दी है।
बारिश डाल सकती है खलल | Dhoni
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है। दरअसल, राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 27 अप्रैल को आधे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जयपुर संभाग के सीकर, अलवर और झुंझुनूं के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो देर शाम को जयपुर में भी मौसम में बदलाव होने की संभावना है और बादल छाने के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच में रुकावट आ सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।