एनसीआर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की अधिक संख्या को देखते हुए ऐसा किया
-
चेयरमैन पहले से गुरुग्राम में बैठते थे, पर रिकॉर्ड हिसार में ही था
-
18 मार्च 2021 से गुरुग्राम से संचालित होने लगा पूरा सीजीआरएफ ऑफिस
सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) कार्यालय हिसार से गुरुग्राम स्थानांतरित कर दिया गया है। गुरुग्राम-एनसीआर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की अधिक संख्या को देखते हुए ऐसा किया गया है। यह कार्यालय 18 मार्च 2021 से गुरुग्राम में संचालित होने लगा है। इससे पहले सीजीआरएफ के चेयरमैन तो गुरुग्राम में ही बैठते थे, लेकिन कार्यालय का सारा रिकॉर्ड हिसार कार्यालय में ही था। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के निर्देश हैं कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए।
गुरुग्राम-एनसीआर क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बहुत अधिक है। हरियाणा में बिजली वितरण का कार्य दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के पास है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीजीआरएफ का आॅफिस पहले हिसार में था, लेकिन जब कुछ माह पहले सीजीआरएफ के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। उसी समय एचईआरसी की ओर से निर्देश था कि सीजीआरएफ का कार्यालय अब गुरुग्राम में होगा। अब सीजीआरएफ का पूरा रिकार्ड गुरुग्राम शिफ्ट हो गया है। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक सीजीआरएफ का कार्यालय सेक्टर-16 स्थित महरौली रोड गुरुग्राम में बनाया गया है।
डीएचबीवीएन में हैं 11 सर्कल
डीएचबीवीएन में गुरुग्राम-1, गुरुग्राम-2 के अलावा फरीदाबाद, पलवल, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सरसा और जींद सहित 11 सर्कल हैं। इन सभी सर्कलों में सीजीआरएफ की टीम स्वयं जाकर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनती है। डीएचबीवीएन में 37 लाख 71 हजार 972 उपभोक्ता डीएचबीवीएन में 37 लाख 71 हजार 972 बिजली उपभोक्ता है। जिसमें फरीदाबाद सर्कल में 5 लाख 79 हजार 230, पलवल सर्कल में 3 लाख 44 हजार 30, गुरुग्राम सर्कल-एक में 3 लाख 2 हजार 896, गुरुग्राम सर्कल-दो में 2 लाख 69 हजार 475, रेवाड़ी सर्कल में 2 लाख 87 हजार 208 तथा नारनौल सर्कल में 2 लाख 52 हजार 470 बिजली उपभोक्ता हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।