रेल परियोजना को लेकर यह बोले सांसद मनोज राजोरिया

Dhaulpur, Gangapurcity, Karauli, Rail Project

सांसद ने दोहराया है कि करौली में रेल लाइन को लाना मेरी प्राथमिकता| Railway project

करौली(एजेंसी)। क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने दोहराया है कि करौली में रेल लाइन (Railway project) को लाना मेरी प्राथमिकता है। इसके लिए लम्बे समय से बंद पड़ी धौलपुर-गंगापुरसिटी वाया करौली रेल परियोजना को फिर से शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से बंद इस रेल परियोजना को लेकर रेलवे बोर्ड फिर से सक्रिय हुआ है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने परियोजना का एस्टीमेंट पुर्ननिर्धारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।इसी क्रम में सांसद मनोज राजोरिया ने अपने वादे को दोहराते हुए कहा है कि धौलपुर-गंगापुरसिटी वाया करौली रेल परियोजना को वे पूर्ण कराकर रहेंगे।

शीघ्र ही रेल परियोजना का कार्य शुरू हो जाएगा। Railway project

सांसद ने विज्ञप्ति में बताया है कि संसदीय क्षेत्र करौली- धौलपुर की धौलपुर-सरमथुरा – करौली- गंगापुर सिटी रेल परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण मांग है, जो वर्तमान में रेल मंत्रालय में फ्रीज अवस्था में है। रेल परियोजना के कार्य को आरंभ कराने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री से मुलाकात करके तथा पत्रों के माध्यम से आग्रह किया है। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस परियोजना का फिर से आकलन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही रेल परियोजना का कार्य शुरू हो जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।