ग्रामीणों ने 2 घंटे सांकेतिक रोड किया जाम, वाहन चालक परेशान
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) । संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा गांव (Kallarkhera News) में करीब 46 मकान तोड़ने के विरोध में सोमवार को अबोहर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर धरना लगाया गया। जिससे अबोहर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अबोहर-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे पर गांव (Kallarkhera News) में धरना लगाकर बैठे किसान यूनियन व ग्रामीणों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गांव कल्लरखेड़ा में पंचायती जमीन पर बने करीब 46 घरों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। जिसके विरोध में किसान यूनियनों के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ सोमवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 2 घंटे का सांकेतिक धरना लगाया गया।
धरने पर बैठे यूनियन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर पंजाब सरकार द्वारा इन 46 घरों को तोड़ा गया तो वह बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे, जिसकी जिम्मेवार प्रशासन और सरकार की होगी। उधर, दूसरी तरफ नेशनल हाईवे पर किसानों द्वारा लगाए गए धरने के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ-साथ ट्रकों की भी लंबी-लंबी लाइनें लग गई। जिससे वाहन चालकों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस मौके पर किसान नेता सुखमंदर सिंह, दर्शन सिंह,जगतार सिंह, रंजीत सिंह, बलवीर सिंह, विपिन कुमार, लवप्रीत सिंह, पम्मा सिंह, वेदकुमार, देसराज, मोहन फौजी, आलमजीत, महिंदर कुमार, लखविंदर आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।